When the flood waters descended in Raisen, the scene of devastation started, the highway road was flooded, the railings were uprooted | रायसेन में बाढ़ का पानी उतरा तो दिखने लगा तबाही का मंजर, हाईवे की सड़क पानी में बही, रेलिंग उखड़ी

When the flood waters descended in Raisen, the scene of devastation started, the highway road was flooded, the railings were uprooted | रायसेन में बाढ़ का पानी उतरा तो दिखने लगा तबाही का मंजर, हाईवे की सड़क पानी में बही, रेलिंग उखड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • When The Flood Waters Descended In Raisen, The Scene Of Devastation Started, The Highway Road Was Flooded, The Railings Were Uprooted

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन में भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब उसके इफेक्ट सामने आ रहे हैं। रेलिंग और सड़कें टूटी हुई हैं।

  • बाढ़ का पानी खिसकने के बाद अब नुकसान सामने आया आ रहा है

रायसेन में बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही तबाही का मंजर अब सामने आने लगा है। बाढ़ के पानी से जहां सड़कें पानी में बह गई हैं तो वहीं कई लोगों के मकान पानी में डूबने से क्षतिग्रस्त हो चुके है। हजारों हेक्टेयर की फसल नदी-नालों के पानी में डूबने के कारण खराब हो चुकी है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को अभी राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रह है, क्योंकि बाढ़ के पानी ने उनके खाने पीने और रहने के स्थान को तबाह कर दिया है।

रायसेन में बाढ़ का पानी खिसका तो सांची रोड की टूटी सड़क सामने आ गई।

रायसेन में बाढ़ का पानी खिसका तो सांची रोड की टूटी सड़क सामने आ गई।

रायसेन-सांची रोड की सड़क पानी में बही

रायसेन से सांची जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है। जब नदी का पानी उतरता तो सड़क में बड़ा गड्ढा साफ दिखाई देने लगा है। इतना ही नहीं खाई से बचने के लिए लगाई गई रैलिंग भी पानी के तेज बहाव से उखड़ कर गई है।

इस सड़क के फट जाने के बाद चेतावनी देने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग लगाई।

इस सड़क के फट जाने के बाद चेतावनी देने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग लगाई।

खराब फसलों का होगा सर्वे

कृषि उपसंचालक एनपी सुमन ने बताया कि नदी किनारे वाले गांव की फसलों को बाढ़ के पानी से ज्यादा नुकसान पहुंचा है । इसके अलावा कीट व्याधी से भी फसलें प्रभावित हुई है। इसको को लेकर कलेक्टर ने सर्वे करने के निर्देश जारी कर दिए है। राजस्व और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप से सर्वे किया जा रहा है । सर्वे के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितना नुकसान हुआ है।

इस सड़क की रेलिंग भी उखड़ गई है।

इस सड़क की रेलिंग भी उखड़ गई है।

0



Source link