इंदौर में शिवसेना के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने की वारदात | indore – News in Hindi

इंदौर में शिवसेना के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या, लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने की वारदात | indore – News in Hindi


इंदौर में पूर्व शिवसेना नेता की गुंडों ने गोली मारकर हत्या की.

इंदौर (Indore) के उमरीखेड़ा गांव में हुई वारदात. ढाबा चलाने वाले 60 वर्षीय कारोबारी और पूर्व शिवसेना (Shivsena) नेता रमेश साहू की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस (MP Police) ने शहर की नाकेबंदी की.

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बुधवार को लूट के इरादे में घर में घुसे बदमाशों ने शिवसेना (Shivsena) के पूर्व नेता और ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हैं, पुलिस को इनका सुराग नहीं मिल पाया है.  घटना मंगलवार की है. सूचना पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, शिवसेना के पूर्व नेता रमेश साहू मंगलवार रात परिवार के साथ घर पर थे. देर रात करीब 2 बजे 3 बदमाश अचानक घर में घुस गए. विरोध करने पर बदमाशों ने रमेश साहू और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की. सोने-चांदी के आभूषण छीनने में नाकाम रहने पर बदमाशों ने रमेश साहू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गोली चला दी. बदमाशों की गोली से गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय रमेश साहू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद सूचना पर पुलिस के आला अफसर रमेश साहू के घर पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि उमरीखेड़ा गांव में ढाबा चलाने वाले रमेश साहू पहले राजनीति में सक्रिय थे. शिवसेना में वह राज्य प्रमुख की भूमिका में भी रहे थे. लेकिन कुछ समय से वह सक्रिय राजनीति से दूर थे और अपने कारोबार से जुड़े थे. पुलिस ने वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है. अफसरों के मुताबिक क्राइम ब्रांच समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अफसर वारदात के बाद मौके पर पहुंचे. ग्रामीण इलाका होने की वजह से आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, इस वजह से बदमाशों के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस ने बताया कि रमेश साहू के ढाबे पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद था, इसलिए अपराधियों की पहचान में दिक्कत आ रही है. मृत रमेश साहू की पत्नी ने पुलिस को बदमाशों का हुलिया बताया है, जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी बदमाशों को तलाशने का अभियान शुरू कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने के मुताबिक वारदात के बाद शहर के सभी इलाकों की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.





Source link