आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले जाती पुलिस.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शराब (Liquor) पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने उसे डांटा. इसके बाद उसने मां की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी.
ये मामला पुराने भोपाल के हनुमानगंज थाना (Hanumanganj Police Station) इलाके का है. यहां के इब्राहिमगंज में रहने वाली बुजुर्ग महिला की घर के अंदर गला रेत कर हत्या की गई. मृतका का नाम भागवती शाक्या है. उनकी उम्र 75 साल थी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर को मृतका के बड़े बेटे भगवानदास शाक्या ने बताया, ‘मैं अपने घर के नीचे बनी किराना दुकान में बैठा था. तभी मेरी भाभी ने आकर बताया कि गोपाल मां के कमरे की तरफ से बाहर भागा है. गोपाल के हाथ मे खून लगा था. जब मैं कमरे में गया तो कमरे की लाइट बंद थी. मां के ऊपर कंबल ढका हुआ था. कंबल हटाया तो मां खून में लथपथ पड़ी थी. उनके गले पर धारदार हथियार के निशान थे.’ भगवानदास ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई गोपाल शराब पीने का आदि है और वह मां से शराब पीने के पैसे मांगता था. इसी बात को लेकर उसका अक्सर मां से झगड़ा होता था.
आरोपी गोपाल का कबूलनामा
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा कर रखा था. जैसे ही आरोपी गोपाल अपने घर के आस-पास आया वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि मां के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने और इस बात को लेकर डांटने की वजह से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.