अक्टूबर से तीसरी लाइन शुरू हो जाएगी
लॉकडाउन (lockdown) के दौरान जब हर तरफ बंद था, रेलवे (Railway) अपने काम में लगा हुआ था. जब रेल यातायात को बंद कर दिया गया तब रेलवे ने ट्रैक बदलने से लेकर उनमें सुधार तक के काम निपटाए हैं
ये मिलेगा लाभ
-तीसरी लाइन शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत होगी. भोपाल एक्सप्रेस करीब आधा घंटा और शताब्दी एक्सप्रेस 45 मिनट पहले पहुंच सकेगी.
-दिल्ली-तीसरी लाइन पर भोपाल सहित ग्वालियर तक ट्रेन चलाने की रेलवे की तैयारी है.- तीसरी रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक के घुमाव को कम किया गया है. इससे ट्रेनों को पहले के मुकाबले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज रफ्तार से चलाया जा सकेगा.
लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था दुरुस्त
लॉकडाउन के दौरान जब हर तरफ बंद था, रेलवे अपने काम में लगा हुआ था. उस दौरान जब रेल यातायात को बंद कर दिया गया तब रेलवे ने ट्रैक बदलने से लेकर उनमें सुधार तक के काम निपटाए हैं. मेंटेनेंस का छोटा काम इस अवधि में रेलवे ने पूरा किया.इसके कारण अब पुराने छूटे प्रोजेक्ट को शुरू करने में आसानी होगी.