बुरहानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इस बार खरीफ सीजन ने किसानों को रूला दिया। लगातार बारिश और वायरस ने सोयाबीन की फसल को खराब कर दिया है। क्षेत्र में कई ऐसे किसान है, जिनकी फसलें खराब होने की कगार पर आ गई है। मंगलवार को खिराला मार्ग पर रहने वाले किसान सुरेश छीतर बारेला ने अपने 3 एकड़ में लगी सोयाबीन की फसल में रोटावेटर चला दिया। गीली जमीन होने से रोटावेटर नहीं चला तो उन्होंने आसपास के किसानों को खड़ी फसल पशुओं को खिलाने के लिए काटकर ले जाने के लिए कहा दिया। साथ ही फसल को मवेशियों को भी खिला दी।
किसान सुरेश ने बताया मैंने 3 एकड़ खेत में सोयाबीन की बोवनी की थी। बोवनी में अभी तक 17 हजार से अधिक खर्च कर चुका हूं। लेकिन इस बार बारिश और वायरस ने फसलें खराब कर दी है। सोयाबीन के पौधों में हरी फली लगी है, लेकिन इसमें फलियों में अब दाना नहीं आएगा। क्योंकि सोयाबीन पहले बारिश नहीं होने के साथ ही अब अधिक बारिश से पौधों में जो फलियां लगी हुई है, उसमें दाना नहीं भराएगा। जितना उसका उत्पादन रहेगा उससे अधिक मुझे सोयाबीन की कटाई व अन्य खर्च करना पड़ेगा। इससे मुझे ज्यादा नुकसान होगा। इसलिए मैंने 3 एकड़ की सोयाबीन को काटकर नष्ट करने का निर्णय लिया।
किसान को समझाया, लेकिन वह नहीं माना
किसान द्वारा फसल नष्ट करने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के पटवारी नैन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसान को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पटवारी चौहान ने बताया सोयाबीन की जो वैरायटी है वह देर से आएगी। किसान को समझाएं भी लेकिन मानने को तैयार नहीं हुआ। किसान को उसकी फसल का मुआवजा मिलेगा। पटवारी ने कहा फसल में फलिया लगी है, मेरे द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।
0