Indore Dhaba Owner Shot Dead By Miscreants Tejaji Nagar Umrikhedi Village | पूर्व शिवसेना नेता और ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली – रात 1 बजे 3 युवक आए, मुझे, बेटी को पीटा, लूटपाट की और पति को गोली मार दी

Indore Dhaba Owner Shot Dead By Miscreants Tejaji Nagar Umrikhedi Village | पूर्व शिवसेना नेता और ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या, पत्नी बोली – रात 1 बजे 3 युवक आए, मुझे, बेटी को पीटा, लूटपाट की और पति को गोली मार दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Dhaba Owner Shot Dead By Miscreants Tejaji Nagar Umrikhedi Village

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रमेश साहू खंडवा रोड पर ढाबा संचालित करते थे, वहीं, पर पत्नी और बेटी के साथ रहते थे।

  • उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे साहू, परिजनों के अनुसार लूट की नीयत से की गई हत्या
  • मृतक का तेजाजी नगर और सदर बाजार थाने में आपराधिक रिकार्ड, पुलिस रंजिश के मामले में भी कर रही जांच

तेजाजी नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।रमेश साहू उमरीखेड़ा में ऊं सांई राम ढाबा एवं रेस्टोरेंट चलाते थे। वे यहीं पर परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि साहू पूर्व शिव सेना नेता थे। परिजन हत्या के पीछे लूट की बात कह रहे हैं। हत्या की जानकारी लगते ही सीएसपी, एएसपी सहित आला अधिकारी सुबह मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस रंजिश और लूट की शंका के आधार पर जांच कर रही है।

साहू शिवसेना में मप्र प्रमुख रह चुके हैं।

साहू शिवसेना में मप्र प्रमुख रह चुके हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक 62 साल के रमेश पिता हीरालाल साहू हैं। उनका निवास शहर में भी है, लेकिन वे बेटी और पत्नी के साथ ढाबे पर ही रहते थे। घटना रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। एंबुलेंस 108 को वारदात के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पायलेट राम कैलाश दांगी और डॉ. मनीष जैन यहां पहुंचे थे। जहां नौकरों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने साहू पर पीछे से हमला कर उन्हें घायल किया और गोली मार दी। पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की। वारदात के बाद बदमाश भाग गए, जिसके बाद पत्नी ने पास में सो रहे नौकरों को जानकारी दी। प्रारंभिक तौर पर ज्वैलरी वगैरह तो घर पर ही पड़ी है। साहू पर सदर बाजार के साथ तेजाजी नगर में केस दर्ज हैं। 2015 में इन्होंने कुछ लोगों से मारपीट की थी। ढाबे पर सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं थे। देहात होने से दूर-दूर तक सीसीटीवी नहीं लगे हैं।

सूचना के बाद सीएसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे।

सूचना के बाद सीएसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे।

पत्नी गीता ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1 बजे मैं पति रमेश और बेटी जया सो रहे थे। देर रात कुछ आवाज आई, जिससे मेरी नींद खुली। मैंने दरवाजा खोला तो दुबले-पतले सांवले कलर के तीन युवक दरवाजे के पास खड़े थे। उनकी उम्र 20 से 25 साल रही होगी। उनके हाथ में पिस्टल, डंडा और धारदार हथियार थे। मेरे दरवाजा खोलते ही वे धमकाते हुए मेरी ओर बढ़े और मेरे गले से साेने की चेन खींच ली। उन्होंने धमकाया की चीखी तो जाने से मार देंगे। इसके बाद वे कमरे में घुसे, मैंने विराेध किया ताे मुझे और मेरी बेटी काे डंडे से पीटा। वे कह रहे थे कि तुम्हारे पास जाे भी रुपए पैसे, जेवर या अन्य कीमती सामान हाे जल्दी से दे दाे। इसके बाद मैंने जाे पहन रखा था, उन्हाेंने कान के टाप्स, चार सोने की चूड़ियां और दो अंगूठी उतर ली। उन्होंने बताया कि एक युवक हमारे पास ही खड़ा था, जबकि अन्य बदमाश आलमारी की ओर बढ़े। यहां पर उन्हाेंने ताला ताेड़ते हुए अलमारी और ड्राज का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

ढाबे के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया।

ढाबे के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया।

यहां कुछ नहीं मिला तो वे कट्टा लेकर मेरे पति की ओर बढ़े। कुछ देर बाद गाेली चलने की आवाज आई। गोली मेरे पति रमेश साहू को लगी थी। गोली उनके गले के पास लगी थी। वे लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। आरोपी इसके बाद मौके से भाग निकले। इसके बाद मैं दौड़कर ड्राइवर जितेन्द्र और राजेश के पास पहुंची, उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस से हम पति को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गीता ने बताया कि उनके यहां से और क्या सामान चोरी हुआ है वे देखकर ही बता पाएंगी।

एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचा नहीं पाए।

एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचा नहीं पाए।

इसी जगह पर बदमाशों ने साहू को गोली मारी।

इसी जगह पर बदमाशों ने साहू को गोली मारी।

साहू परिवार के साथ शहर में ना रहते हुए ढाबे पर ही रह रहे थे।

साहू परिवार के साथ शहर में ना रहते हुए ढाबे पर ही रह रहे थे।

0



Source link