नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर 17 दिन बाद शुरू होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के लिए खेल रहे इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की इस लीग में दोबारा वापसी हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इशांत शर्मा के नाम पर आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक दर्ज है. चलिए आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे इशांत के इस घातक गेंदबाजी प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर.
is correct IshantSharma best IPL figures came in Kochi in 2011 which handed his then IPL team a 55 run victory. pic.twitter.com/Gkiwhj8PIz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2020
कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ था मुकाबला
बात आईपीएल के 2011 सीजन की है, जिसमें इशांत शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे, जो आईपीएल इतिहास में विदेशी धरती पर खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है. डेक्कन का मुकाबला आईपीएल के चौथे सीजन में 27 अप्रैल, 2011 को कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ हो रहा था. दिलचस्प बात ये है कि अब ये दोनों ही फ्रेंचाइजी आईपीएल से बाहर की जा चुकी हैं. खैर तब दोनों का मुकाबला था कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में.
डेक्कन ने की थी पहले बल्लेबाजी, हो गई थी सस्ते में आउट
कोच्चि की टीम ने टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. विकेट पर थोड़ी नमी थी, जिसका लाभ गेंदबाजों को मिला और कोच्चि के गेंदबाजों के कहर के सामने डेक्कन 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. इसमें भी केवल दो बल्लेबाज कुमार संगकारा और कैमरुन व्हाइट ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे. संगकारा ने 65 रन और व्हाइट ने 31 रन बनाए थे.
Best Bowling Figures in IPL
6/12 – Alzarri Joseph, Today
6/14 – Sohail Tanvir, 2008
6/19 – Adam Zampa, 2016
5/05 – Anil Kumble, 2009
5/12 – Ishant Sharma, 2011On debut. Fantastic performance by Joseph SRHvMI IPL2019
— saurabh. (@Boomrah_) April 6, 2019
कोच्चि की बल्लेबाजी को पहले ही ओवर में तहस नहस किया इशांत ने
कोच्चि टस्कर्स की बल्लेबाजी शुरू होते ही डेल स्टेन ने पहला विकेट लिया. इसके बाद इशांत ने कहर बरपा दिया. दूसरा ओवर लेकर आए इशांत ने दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल शून्य पर लुढ़काकर शुरुआत की. अगली ही गेंद पर इशांत ने आरवी गोम्ज को शून्य पर लुढ़काया. ब्रैड हॉज ने इशांत की हैट्रिक तो नहीं होने दी, लेकिन अगली ही गेंद पर इशांत ने उन्हें भी शून्य पर पवेलियन लौटा दिया. इशांत ने 4 गेंद के अंदर 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. कोच्चि का स्कोर हो गया था 2 रन पर 4 विकेट.
अपने दूसरे ओवर में भी भारी पड़े थे इशांत
पारी का चौथा ओवर लेकर दोबारा आए इशांत ने पहली ही गेंद पर केदार जाधव का विकेट लिया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को भी पवेलियन लौटाकर स्कोर कर दिया 11 रन पर 6 विकेट. इशांत महज 11 गेंद में 5 विकेट ले चुके थे. आखिर में कोच्चि की टीम 74 रन पर ही लुढ़क गई. इशांत का आंकड़ा रहा 3 ओवर में 12 रन पर 5 विकेट. इशांत को इस गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था.
तब ये आईपीएल का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन था
इशांत की गेंदबाजी उस समय आईपीएल इतिहास का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन था. उनसे पहले पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने आईपीएल 2008 में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जबकि लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने आईपीएल 2009 में 5 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.