MP सरकार ने गरीबों को बांटा पोल्ट्री ग्रेड चावल, केन्द्र ने कहा- इंसानों के खाने लायक नहीं | bhopal – News in Hindi

MP सरकार ने गरीबों को बांटा पोल्ट्री ग्रेड चावल, केन्द्र ने कहा- इंसानों के खाने लायक नहीं | bhopal – News in Hindi


कांग्रेस ने मामले में प्रदेश शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. फाइल फोटो.

केंद्र सरकार (Central Government) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच में 32 सैंपल चावल के लिए गए थे. इसमें कुछ सैंपल वेयरहाउस और कुछ सैंपल राशन दुकानों से लिए गए थे.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण काल में राशन दुकानों से बांटा गया चावल (Rice) घटिया क्वालिटी का निकाला है. यह खुलासा केंद्र सरकार की रिपोर्ट में हुआ है. केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सरकारी राशन दुकानों में जो चावल बांटा गया. वह इंसानों के खाने के योग्य नहीं था. वह पोल्ट्री ग्रेड का चावल था, जो इंसानों को पीडीएस के तहत बांटा गया. केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच में 32 सैंपल चावल के लिए गए थे. इसमें कुछ सैंपल वेयरहाउस और कुछ सैंपल राशन दुकानों से लिए गए थे. जिसको दिल्ली की सीजीएएल लैब में जांच के लिए भेजा गया था.

लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी सैंपल ह्यूमन कंजंमशन के योग्य नहीं थे, जो चावल सप्लाई किया गया वहां पोल्ट्री ग्रेड का था. केंद्र की रिपोर्ट के खुलासे के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. एमपी कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीबों को घटिया चावल देने का काम किया है, जो कि जानवरों के खाने लायक था. कांग्रेस ने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: फाइव स्टार होटल के कमरों से भी महंगा है निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज, बेजा वसूली पर रोकने की मांग

भ्रष्टाचार के आरोपकांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी होना सामने आया है. ऐसे में सरकार को जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही यह बताना चाहिए कि पूरे प्रदेश में कहां कहां पर पोल्ट्री ग्रेड का चावल बांटा गया है. वहीं बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला है. राशन दुकान से गरीबों को पोल्ट्री ग्रेड का चावल बांटे जाने के कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने कहा है कि बीते 15 महीने में कांग्रेस सरकार के समय का यह पूरा मामला है. पिछली कांग्रेस सरकार ने भंडारण से लेकर राशन वितरण तक की व्यवस्था की थी, जिसमें सच अब खुलकर सामने आ रहा है. इस पूरे मामले में बीजेपी राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.





Source link