- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Narmada Pipeline Damaged On Hoshangabad Road In Bhopal; Water Supply To Be Hit Today, Tomorrow
भोपाल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में पानी सप्लाई की सबसे बड़ी नर्मदा पाइपलाइन फूटने के बाद उसका लीकेज ढूंढने के लिए अब पोकलेन मशीन से खुदाई शुरू हो गई है।
- नर्मदा पाइपलाइन के लीकेज को ढूंढने के लिए नगर निगम ने पोकलेन मशीन लगाई
- रात से जारी नगर निगम का अभियान, दिन में कई इलाकों में टैंकर से पानी भेजा गया
बुधवार दिन के 2:00 बजे हैं और 20 घंटे के बाद भी होशंगाबाद रोड पर फूटी 1100 मिमी की नर्मदा पाइपलाइन के लीकेज तक नगर निगम पहुंच नहीं पाई है। रात 9 बजे से जारी नगर निगम की कार्रवाई बुधवार को दोपहर बाद भी जारी है। बागसेवनिया थाने के ठीक सामने दूसरी तरफ बीआरटीएस के साइकिल ट्रैक पर पाइपलाइन के लीकेज को अगर आज भी नगर निगम शहर की सबसे बड़ी नर्मदा पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं कर पाई तो कल यानि गुरुवार को भोपाल की 10 लाख आबादी प्यासी रहेगी। पाइपलाइन के लीकेज को ढूंढने के लिए अब पोकलेन से खुदाई शुरू की गई है। हालांकि नगर निगम दावा कर रहा है कि रात तक लीकेज ढूंढ लिया जाएगा।

पाइप को बाहर निकालने के लिए पोकलेन मशीन से खुदाई चालू हो गई है।
नर्मदा पाइपलाइन मंगलवार को रात 7.45 बजे फूटी पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए अब तक 4 जेसीबी और एक हैमर (पत्थर तोड़ने वाली मशीन) लगाई जा चुकी हैं। उसके बाद भी पाइप को उखाड़ा नहीं जा सका है और न ही लीकेज का पता चल पाया है। जब आज दोपहर 12 बजे तक निगम की टीम को सफलता नहीं मिली तो 2:30 बजे नगर निगम ने पोकलेन मशीन मंगवाई है। जिसने 2 घंटे के ब्रेक के बाद लोहे की नर्मदा पाइपलाइन की खुदाई शुरू कर दी है।

करीब 10 फीट गहरा गड्ढा करना पड़ा है, तब जाकर पाइपलाइन मिली है।
पाइपलाइन को पूरा उखाड़ना होगा, जिससे देखा जा सके कि लीकेज कहां-कहां है। पोकलेन की खुदाई से वहां से गुजरने वाली टेलीफोन लाइंस और दूसरे अन्य अंडर ग्राउंड लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और टूटकर अलग हो गईं। फोन कंपनियों के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं और टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे हैं। रात को साइट के कर्मचारियों को ये पक्का नहीं हो पा रहा था कि नर्मदा पाइपलाइन फूटी है या लोकल सप्लाई लाइन टूटी है।

टेलीफोन लाइन की तारें भी टूट गई हैं, कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
10 साल पहले डाली गई थी नर्मदा लाइन
नगर निगम के साइट इंजीनियर ने बताया कि होशंगाबाद रोड पर बागसेवनिया थाने के ठीक सामने 1100 एमएम की नर्मदा पाइपलाइन 10 साल पहले 2010 में डाली गई थी। उस समय ये सिंगल रोड थी और इसका लेवल ऊपर था, लेकिन जैसे-जैसे रोड की चौड़ाई बढ़ी तो लेवल भी ऊपर आता गया और पाइपलाइन नीचे होती गई। इस वजह से पाइप लाइन की खुदाई में परेशानी आई और लीकेज का पता नहीं चल पाया।

पोकलेन मशीन मंगाई गई है, जिसे रोड ब्लॉक कर नीचे उतारा गया।
10 फीट तक खोदने के बाद मिला लीकेज
साइकिल ट्रैक पर 7 फीट तक खुदाई करने के बाद नर्मदा पाइपलाइन मिली है। इसकी खुदाई के लिए पहले हैमर मशीन से साइकिल ट्रैक को तोड़ा गया, इसके बाद जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई, लेकिन पाइपलाइन 10 फीट से ज्यादा खोदने के बाद मिल सकी।

लीकेज ढूंढने के लिए नगर निगम के इंजीनियरों की टीम लगातार काम कर रही है।
पाइप को खाली करने के लिए छह पंप लगाए
पाइप के लीकेज को पकड़ने के लिए नर्मदा पाइपलाइन को पूरी तरह से खाली करना पड़ेगा। इसके लिए नगर निगम छह पंपिग मशीनें लगाई हैं, जिससे पाइपलाइन को खाली किया जा सके और लीकेज जल्दी पकड़ में आ जाए। सुबह से पंप लगातार पाइपलाइन के ठहरे पानी को बाहर फेंक रहे हैं। पाइपलाइन का डैमेज कंट्रोल आज संभव होना मुश्किल दिख रहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो गुरुवार को भी पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

पोकलेन को उतारने के लिए थोड़ी देर के लिए रोड को बंद करना पड़ा।
इन इलाकों में हुई पानी की किल्लत
नर्मदा पाइपलाइन फूटने से शहर की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है। जिन इलाकों में परेशानी हुई। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास वैकल्पिक व्यवस्था है, जहां पर भी पानी की मांग थी, हमने टैंकर से पानी भेजा है। प्रभावित इलाकों में नारियल खेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय के आसपास का क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, पुल बोगदा, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमिनपुरा क्षेत्र, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा, चांदबड़, नवीन नगर, डी ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वार्टर्स, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक बिहार, सेक्टर ए,बी एवं अभिरूचि परिसर, पद्भनाभ नगर शामिल है।
इसके साथ ही विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, अन्ना नगर क्षेत्र, बावड़ियाकलां, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल। बरकतउल्ला विवि, सेंचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए 9-बी, अरविंद बिहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर क्षेत्र, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति बिहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकलां, न्यू शिवनगर, अलकापुरी, साकेत नगर ए,बी,सी सेक्टर, आनंद नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कालोनी, रत्नागिरी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वार्टर्स, 100 क्वार्टर्स, सोनागिरी-ए,बी,सी सेक्टर, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए,बी,सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला शंकरी समेत आसपास के इलाके में सप्लाई प्रभावित रहेगी।
0