भोपाल पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस (Police) ने ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के लिए एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि किसी भी सामान की खरीद फरोख्त से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर ना करें.
बाग सेवनिया में रहने वाले अमन जॉन ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसे ओएलएक्स के नाम पर ठग लिया गया. अमन ने OLX पर अपना कीमती कैमरा बेचने के लिए डिटेल शेयर किया था. उस डिटेल के आधार पर कई लोगों ने अमन से संपर्क किया. संपर्क करने वालों में अक्षय जैन नाम का ग्राहक भी शामिल था.डील डन होने पर अक्षय जैन ने कैमरा देखने के बहाने अमन को एमपी नगर इलाके में बुलाया. अक्षय जैन के साथ उसका एक साथी भी था.
कैमरा देखने के बहाने रफूचक्कर
अक्षय ने कहा वो किराये पर कैमरा लेना चाहता है. उसने अमन से कैमरा लिया और पैसा बाद देने का कहकर कैमरा लेकर भाग गया. अमन की शिकायत पर एमपी नगर थाना पुलिस ने अक्षय जैन और उसके साथियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया.पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपी अक्षय और विकास उर्फ विराट को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने एडवाइजरी की जारी
पुलिस की तरफ से आम जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि सबसे पहले ऑनलाइन किसी भी सामान की खरीद फरोख्त से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. यदि कोई व्यक्ति किसी फरीद खरीद-फरोख्त के संबंध में मिलता है तो उसे ऐसे स्थान पर बुलाएं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हो. कोई भी सामान बेचने खरीदने से पहले अपने अकाउंट में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करा लें या फिर किसी गवाह के सामने उस पैसे का लेनदेन करें.