Three more intruders caught, two bikes seized | तीन और घुसपैठिए पकड़ाए, दो बाइक जब्त

Three more intruders caught, two bikes seized | तीन और घुसपैठिए पकड़ाए, दो बाइक जब्त


बुरहानपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन भूमि में घुसपैठ कर जंगल की कटाई करने वालों पर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार दोपहर भी विभाग के अमले ने तीन आरोपियों को पकड़ा। इनसे दो बाइक जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों में खरगोन के सिरवेल निवासी प्रकाश काशीराम, सायबा सुमारिया और झापड़ीमाल खरगोन निवासी गंगाराम मांजहिया शामिल हैं। कर्मचारियों ने उन्हें दोपहर 3.30 बजे सीवल पुलिया के पास से पकड़ा। तीनों आरोपी सीवल के जंगल में घुसपैठ करने की नियत से आए थे। तीनों को नेपानगर रेंज कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। बुधवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

0



Source link