UGC updates| Universities organize webinars on new education policy on the occasion of Teacher’s Day, programs can be organized through video conferencing | शिक्षक दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित करें यूनिवर्सिटीज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकता है कार्यक्रम

UGC updates| Universities organize webinars on new education policy on the occasion of Teacher’s Day, programs can be organized through video conferencing | शिक्षक दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित करें यूनिवर्सिटीज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकता है कार्यक्रम


  • Hindi News
  • Career
  • UGC Updates| Universities Organize Webinars On New Education Policy On The Occasion Of Teacher’s Day, Programs Can Be Organized Through Video Conferencing

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ourteachersourheroes और #teachersfrominida नाम से मुहिम चलाने की भी है योजना
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किए जा सकते हैं यह कार्यक्रम; सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी किया जा सकता है सम्मानित

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस बारे में यूजीसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह निर्देश दिया है। आयोग ने सभी कुलपतियों से कहा है कि वे पांच सितंबर के दिन मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस समारोह पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में वेबिनार आयोजित करें।

सोशल मीडिया कैंपेन की भी है योजना

यूजीसी का कहना है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उच्च और स्कूल शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी सुधार किए गए हैं। पीएम मोदी ने भी कहा है कि जब एक शिक्षक सीखता है तो पूरा राष्ट्र सीखता है। इसलिए इस साल पांच सितंबर को सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले समारोहों में शिक्षकों की भूमिका पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा, इस दिन यूजीसी की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #ourteachersourheroes और #teachersfrominida नाम से मुहिम चलाने की भी योजना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकता कार्यक्रम

इसके अलावा यूजीसी ने पांच विश्वविद्यालयों को कोरोना संक्रमण के लिए भारत सरकार की तरफ से जारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किए जा सकते हैं। साथ ही इनमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी तकनीक का उपयोग करके सम्मानित किया जा सकता है। यूजीसी शिक्षकों के लिए आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय के पोर्टल ugc.ac.in / uamp पर अपलोड करना चाहती है।

0



Source link