नेमार पाए गए हैं कोरोना पॉजीटिव
नेमार (Neymar) चैंपियंस लीग (Champions League) के फाइनल में पीएसजी की हार के बाद परिवार के साथ समय बिताने छुट्टी पर गए थे
- News18Hindi
- Last Updated:
September 3, 2020, 10:46 AM IST
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन के बाद सभी फुटबॉल लीग की वापसी हो चुकी है हालांकि खिलाड़ी इसकी चपेट से अब भी दूर नहीं है. खबरों के मुताबिक पीएसजी (PSG) के स्टार और दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार (Neymar) कोरोना की चपेट में आ गए हैं. नेमार के साथ-साथ उनकी टीम के दो और खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. क्लब ने अपने बयान में खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया था.
सूत्रो ने की नेमार के नाम की पुष्टि
पीएसजी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि क्लब के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल खिलाड़ियों को लेकर जारी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. आने वाले समय में सभी खिलाड़ी और कोचिग स्टाफ का फिर से टेस्ट किया जाएगा. हालांकि जब खिलाड़ियों के नाम को लेकर सवाल किया गया तो क्लब ने खुलासा करने से इनकार कर दिय. फ्रांस की स्पोर्ट्स डेली एल इक्वीप की खबर के मुताबिक नेमार के अलावा एंजल डी मारिया और लिएंडरो पेरेडस भी कोरोना की चपेट में हैं. एएफपी के मुताबिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि नेमार कोरोना से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. .
सूत्रो ने की नेमार के नाम की पुष्टि