Bhopal Smart City Project; Sadar Manzil To Be Made Museum By BSCDCL | नवाबी दौर की सदर मंजिल में बनेगा भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्युजियम; 175 साल पुराने मोती महल को संवारेगा संस्कृति विभाग

Bhopal Smart City Project; Sadar Manzil To Be Made Museum By BSCDCL | नवाबी दौर की सदर मंजिल में बनेगा भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्युजियम; 175 साल पुराने मोती महल को संवारेगा संस्कृति विभाग


भोपाल8 घंटे पहले

भोपाल की नवाबी दौर की इमारत सदर मंजिल का रेस्टोरेशन का लगभग पूरा हो गया है, यहां पर हुए काम को देखने के लिए गुरुवार को प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला पहुंचे।

  • गुरुवार को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने सदर मंजिल के रेस्टोरेशन को सराहा
  • पीएम के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इमारतों का निरीक्षण किया

भोपाल में नवाबी दौर की सदर मंजिल में भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्यूजियम बनाया जाएगा। ये पूरी तरह से भोपाल के इतिहास को समर्पित संग्रहालय होगा। इसके साथ ही 175 साल पुराने मोती महल को संवारने को लेकर संस्कृति विभाग एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने जा रहा है, जिससे इस पुरानी इमारत को बचाया जा सके।

पीएस शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर और नगर निगम की टीम।

गुरुवार को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर और स्मार्ट सिटी सीईओ इन दोनों इमारतों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। बता दें कि मोती महल का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते 3 दिन पहले भरभरा कर गिर गया था। जिससे नीचे पार्क की गईं कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

सदर मंजिल का संरक्षण कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 14 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है और ये कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इमारत को पुराने रूप रंग में लाने के लिए काफी महीन कारीगरी की गई है। प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि सदर मंजिल इमारत का संरक्षण कार्य काफी बारीकी से किया गया है। अब नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्लानिंग कर रहा है कि यहां पर कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी। हमने नगर निगम से कहा कि यहां पर संस्कृति विभाग भोपाल के इतिहास को संजोने के लिए एक म्युजियम बनाएगा। उसके लिए यहां पर जगह ली जाएगी। अब तक भोपाल के इतिहास को लेकर डेडिकेटेड कोई म्युजियम नहीं है। यहां पर भोपाल को समर्पित म्युजियम होगा।

सदर मंजिल का निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने यहां किए गए रेस्टोरेशन के काम को देखा।

सदर मंजिल का निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने यहां किए गए रेस्टोरेशन के काम को देखा।

मोती महल विस्तृत डीपीआर तैयार कराएंगे: पीएस शुक्ला

चार दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद भोपाल की पुरानी इमारत मोती महल का एक हिस्सा गिर गया था। प्रमुख सचिव शुक्ला और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। पीएस शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि मोती महल विस्तृत डीपीआर तैयार करवा रहे हैं, जिसमें यह भी देखा जाएगा कि इमारत कहां मजबूत है और कहां पर कमजोर। इसके बाद इसे संवारने की पूरी योजना है।

0



Source link