Indore Corona Update; Madhya Pradesh BJP Leader Umesh Sharma Coronavirus infected after BJP MLA Mahendra Hardia Test Positive For COVID | भाजपा नेता उमेश शर्मा को कोरोना; महेश नगर में चार बैंक कर्मचारी भी संक्रमित, सैनिटाइजेशन के बाद बैंक सील

Indore Corona Update; Madhya Pradesh BJP Leader Umesh Sharma Coronavirus infected after BJP MLA Mahendra Hardia Test Positive For COVID | भाजपा नेता उमेश शर्मा को कोरोना; महेश नगर में चार बैंक कर्मचारी भी संक्रमित, सैनिटाइजेशन के बाद बैंक सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Corona Update; Madhya Pradesh BJP Leader Umesh Sharma Coronavirus Infected After BJP MLA Mahendra Hardia Test Positive For COVID

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा नेता उमेश शर्मा संक्रमित पाए गए।

  • भाजपा नेता शर्मा ने ट्वीट के जरिए खुद पॉजिटिव होने की सूचना दी
  • अब तक साढ़े 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव, 406 लोगों की मौत हुई

भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पार्टी प्रवक्ता उमेश शर्मा भी संक्रमित हो गए। गुरुवार को शर्मा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि कुछ दिन से तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। जांच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डाॅक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया। पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए लोग अपनी जांच करवा लें। वहीं, महेश नगर स्थित बैंक में चार कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बैंक को अगले आदेश तक सील कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कोराेना का अटैक महेश नगर स्थित एक बैंक में भी हुआ है। यहां पर एक साथ चार कर्मचारी संक्रमित पाए गए। बैंक ने अगले आदेश तक बैंक बंद रखने का नोटिस चस्पा कर दिया है। बैंक में संक्रमण पहुंचने के बाद मेडिकल की टीम दाेपहर में जांच करने पहुंची। बैंक के अचानक बंद होने से ग्राहक परेशान देखे गए।

बैंक में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सूचना चस्पा की गई है।

बैंक में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सूचना चस्पा की गई है।

हार्डिया बैठक में शामिल हुए थे

बुधवार को विधायक हार्डिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे 31 अगस्त को प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की बैठक में शामिल हुए थे। उसके अलावा बैठकों और कार्यक्रमों में भी जाते रहे। भाजपा में उनसे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू जिराती, मनस्वी पाटीदार, मुकेश सिंह राजावत, नानूराम कुमावत समेत दर्जनभर नेता संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व पार्षद देवकृष्ण सांखला की भी मौत हो चुकी है।

बैंक में जांच करने पहुंची मेडिकल टीम।

बैंक में जांच करने पहुंची मेडिकल टीम।

अब तक साढ़े 13 हजार से ज्यादा संक्रमित
बुधवार रात 2997 सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट आई। इसमें से 259 पॉजिटिव पाए गए, जबकि 2920 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में अब तक 2 लाख 22 हजार 412 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 13 हजार 752 लोग संक्रमित पाए गए। 9499 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 406 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 3849 मरीजों का अलग-अलग इलाज चल रहा है।

0





Source link