इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीचबचाव करने आई नर्स को भी रिक्शा चालक ने धक्का दिया।
- पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का मामला, नंदलालपुरा में सिग्नल के पास गाड़ी में स्क्रैच लगने की बात पर हुआ विवाद
कोरोना सैंपल कलेक्शन के लिए कार से जा रहे डाॅक्टर, नर्स और उनके ड्राइवर से लोडिंग रिक्शा चालक और उसके साथी द्वारा सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी रिक्शा चालकों ने गुंडागर्दी करते हुए बीच बाजार में पहले नर्स को धक्का दिया फिर डाॅक्टर और ड्राइवर पर लात-मुक्के बरसा दिए। लोगों ने बीच-बचाव किया, एक ट्रैफिक पुलिस जवान भी आया, लेकिन बदमाश मारपीट करते रहे। बाद में पुलिस जवान ने सख्ती दिखाई तो बदमाश शांत हुए। पुलिस ने मामले में डाॅक्टर की रिपोर्ट पर रिक्शा चालक दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पंढरीनाथ टीआई राकेश मोदी ने बताया कि घटना एमजीएम बॉयज होस्टल में रहने वाले डॉक्टर बृजभूषण पिता रामसेवक पटेल के साथ हुई है। डॉक्टर ने बताया कि वह एमटीएच कंपाउंड में संविदा डाॅक्टर (बीडीएस) के पद पर कार्यरत है। गुरुवार दोपहर को साथी नर्स सरिता लावड़िया के साथ कार से सिलिकॉन सिटी से कोरोना सैंपल लेकर डीआरपी लाइन जा रहे थे। कार ड्राइवर विनीत चौहान चला रहा था और वे साथी नर्स सरिता के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे।
पंढरीनाथ मंदिर होते हुए जैसे ही वे नंदलालपुरा चौराहे पर पहुंचे तो ट्रॉफिक सिग्नल बंद था। ड्राइवर ने कार को चौराहे के पहले रोक दिया। तभी एक लोडिंग ऑटो रिक्शा (एम09 टीए 4185) का चालक तेजी से आया और कार के पास से निकाली। रिक्शा से कार में स्क्रैच लग गया। तो हमने लोडिंग रिक्शा चालक को ठीक से चलाने के लिए कहा। इस पर वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। जब उसे उतरकर ड्राइवर विनीत और मैंने समझाया तो लात-मुक्के से मारपीट की। बीच-बचाव के लिए नर्स सरिता आई तो उसे धक्का दे दिया। बाद में भीड़ लगी तो लोगों ने दोनों को घेर लिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लोडिंग रिक्शा चालक राजू पिता शरद यादव निवासी वासूदेव नगर और रोहित पिता गुलजारी निवासी लोधा काॅलोनी को गिरफ्तार किया है।
0