Orders of Collector Avinash Lavania; There will be no lockdown in Bhopal district, night curfew will continue now, important things to know | कलेक्टर बोले- जिले में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा, रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा; जाने जरूरी बातें

Orders of Collector Avinash Lavania; There will be no lockdown in Bhopal district, night curfew will continue now, important things to know | कलेक्टर बोले- जिले में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा, रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा; जाने जरूरी बातें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Orders Of Collector Avinash Lavania; There Will Be No Lockdown In Bhopal District, Night Curfew Will Continue Now, Important Things To Know

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने (नीले रंग की शर्ट में) गुरुवार को सदर मंजिल और मोती महल का भ्रमण किया।

  • अब रविवार को भी अनलॉक किया, सब कुछ समान्य दिनों की तरह होगा
  • सभी शासकीय विभागों में सभी कर्मचारियों को काम पर आना होगा

भोपाल में अनलॉक-4 में सबकुछ सामान्य हो गया है। इसके बाद अब सामान्य दिनों की तरह ही पूरी ही गतिविधियां होने लगेंगी। इसके निर्देश गुरुवार देर शाम कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी कर दिए। इसके बाद रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह सभी कुछ होगा। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम तक विस्तृत आदेश जारी हो सकते हैं। अब शासकीय ऑफिस में भी कर्मचारियों को सामान्य दिनों की तरह ड्यूटी पर आना अनिवार्य हो गया है। सभी तरह की गतिविधियों को उसकी क्षमता के अनुसार चलाने की छूट दी जाने वाली है।

गुरुवार से बीडी चौराहा से लेकर आयकर तिराहा तक अगले 15 दिनों के लिए रोड बंद रहेगा।

गुरुवार से बीडी चौराहा से लेकर आयकर तिराहा तक अगले 15 दिनों के लिए रोड बंद रहेगा।

कलेक्टर लवानिया ने कहा कि अनलॉक-4 में केन्द्र सरकार की गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। भोपाल जिले में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। सामान्य दिनों की तरह की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अनलॉक-4 की जारी गाइड लाइन्स में 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में राष्ट्रीय संस्थानों और इससे पंजीकृत संस्थानों में लघु कौशल शिक्षण की अनुमति होगी। कार्यस्थलों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिले के सभी शासकीय विभागों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

भोपाल के कलियासोत डैम को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यह दृश्य मंगलवार का है।

भोपाल के कलियासोत डैम को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यह दृश्य मंगलवार का है।

रात के कर्फ्यू को लेकर नहीं बनी सहमति
सूत्रों की माने तो सभी कुछ सामान्य करने को लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश भी जारी होने वाले हैं, लेकिन अभी रात के कर्फ्यू को हटाने की सहमति नहीं बन पाई है। इसे अभी 21 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार रात 10 बजे तक पहले की तरह बंद करना होगा।

इसका ध्यान रखना होगा

  • भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, ताकि लोगों के संपर्क में कम आएं।
  • लोगों से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।
  • घर से निकलते समय मास्क लगाएं। इसे नजर अंदाज न करें।
  • घर के बाहर किसी भी चीज को छूने या उसके संपर्क में आने से बचें।
  • कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें।

0



Source link