Police detained 12 suspects for questioning, interrogating property brokers, builders and brokers | पुलिस ने 12 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, बिल्डर, कंस्ट्रक्शन कारोबारी, प्रापर्टी डीलर और दलाल के अलावा किसान शामिल

Police detained 12 suspects for questioning, interrogating property brokers, builders and brokers | पुलिस ने 12 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, बिल्डर, कंस्ट्रक्शन कारोबारी, प्रापर्टी डीलर और दलाल के अलावा किसान शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Police Detained 12 Suspects For Questioning, Interrogating Property Brokers, Builders And Brokers

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

  • रमेश साहू उमरीखेड़ा में साईं राम ढाबा भी संचालित करते थे, परिजन के अनुसार लूट की नीयत से हत्या की गई
  • साहू का तेजाजी नगर और सदर बाजार थाने में अपराधिक रिकाॅर्ड, पुलिस प्रापर्टी विवाद में हत्या की कर रही जांच

शिव सेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर की हत्या में पुलिस ने उसके साथ प्रापर्टी को लेकर चल रहे विवादित मामलों से जुड़े आधा दर्जन लोगों को चिन्हित किया है। इसमें कई बिल्डर, कंस्ट्रक्शन कारोबारी, प्रापर्टी डीलर और दलाल के अलावा कुछ किसान भी हैं। वहीं, संदेह के आधार पर 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिस एक व्यक्ति को क्राइम ब्रांच ने उठाया है, बताते हैं जिस जगह साहू की हत्या हुई थी। उस जमीन को लेकर साहू से उक्त व्यक्ति का साल 2011 में विवाद हुआ था। इसमें भंवरकुआ थाने में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हत्या प्रापर्टी विवाद में ही हुई है यह बात अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं, लेकिन जिस प्रापर्टी को लेकर हुई है उसे लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

इधर, गुरुवार को डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र, एएसपी शशिकांत कनकने और सीएसपी आलोक शर्मा और टीआई हत्या के स्पॉट पर पहुंचे। यहां मृतक रमेश साहू की राऊ से आई बेटी व बेटों को बुलाकर उनकी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज चेक करवाए। पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि हत्यारे किसी दस्तावेज को लेने ही आए थे। दस्तावेज मिलने के बाद पहचान उजागर न हो इसलिए उनकी हत्या कर दी। इसके अलावा पुलिस को ये भी पता चला है कि साहू के ओम सांई राम ढाबे में वह मुर्गा मटन व दारू की पार्टिंयां करवाता था। इसलिए ढ़ाबे के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े थे। ढाबे पर काम करने वाले और काम छोड़कर गए पुराने कर्मचारियों तक भी पुलिस टीमें पहुंच गई है।

इधर, अधिकारियों ने बताया कि मृतक साहू ने दो बिल्डर मनीष चावला और मनीष डावर के खिलाफ मुख्य मंत्री से लेकर डीआईजी व अन्य विभागों के प्रमुख को भी कुछ शिकायतें की हैं। इस शिकायत के लिए वे सीएम से भोपाल में जाकर भी मिले थे। साहू का इन बिल्डर द्वारा सार्थक प्लाजा महारानी रोड की 11500 वर्ग फीट दुकान व फ्लैट के सौदे का विवाद था। इस तरह के और भी लोग जिनसे साहू की अनबन थी सभी को बुलाकर पुलिस टीमें पूछताछ में जुटी हैं।

7 दिन में किन-किन के फोन कॉल आए, सीडीआर निकलवाई

क्राइम ब्रांच ने साहू के मोबाइल के बीते सात दिनों की फोन काल रिकार्ड डिटेल भी निकलवाई है। इसके अलावा साहू के संपत्तियों से जुड़े प्रकरणों व डीआईजी ऑफिस में कई गई उसकी शिकायतों की भी जांच क्राइम ब्रांच की एक टीम कर रही है। घटना के वक्त बदमाश साहू बेटी जया का मोबाइल ले गए थे। जो उन्होंने तेजाजी नगर ओवर ब्रिज के आस-पास कहीं तोड़कर फेंका है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

परिवार के लोगों पर भी भोंकते थे कुत्ते, बदमाशों पर नहीं भोंके

डीआईजी ने बताया कि साहू के ढाबे पर जहां हत्या हुई वहां कोई भी बिना रोक-टोक के घुस नहीं पाता था। क्योंकि उनके दोनों कुत्ते किसी भी अंजान को तो अंदर आने नहीं देते थे। वहीं, परिवार के कुछ लोग आते भी थे तो उन्हें भी देख वे भोंकते थे। इससे हत्या के पीछे किसी न किसी की रैकी या परिचित के शामिल होने की पूरी संभावना है। ढाबे के कई कर्मचारी भी साहू पर नाराज थे। क्योंकि कुछ कर्मचारी तो लॉकडाउन के बाद से ही ढाबे पर जमे हैं। साहू समय पर वेतन भी नहीं देता था। उसके रूखे व्यवहार से कई लोग उससे चिड़ते और खुन्नस रखते थे। तीन दिन पहले ढाबे पर तीन लोग शराब पार्टी के लिए आए थे। तीनों तक भी पुलिस पहुंची, लेकिन उनका हत्याकांड में कोई रोल नहीं मिला तो उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

0



Source link