Shivraj Singh Chauhan Chouhan And Kamal Nath Face To Face On Madhya Pradesh Farmer Suicide In Bhopal | कमलनाथ ने कहा- फसल खराब होने से किसान ने खुदकुशी कर ली; शिवराज बोले- आपको ओछी राजनीति से बचना चाहिए, सच्चाई बीमारी है

Shivraj Singh Chauhan Chouhan And Kamal Nath Face To Face On Madhya Pradesh Farmer Suicide In Bhopal | कमलनाथ ने कहा- फसल खराब होने से किसान ने खुदकुशी कर ली; शिवराज बोले- आपको ओछी राजनीति से बचना चाहिए, सच्चाई बीमारी है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chauhan Chouhan And Kamal Nath Face To Face On Madhya Pradesh Farmer Suicide In Bhopal

भोपाल28 मिनट पहले

फसल खराब होने से किसान के सुसाइड मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ के आरोपों का सीएम शिवराज सिंह ने खंडन किया है। किसान बीमारी से परेशान था।

  • किसान के भतीजे लक्ष्मीनारायण ने भास्कर से कहा- वे बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान थे
  • डीएसपी अर्चना का कहना- परिजन के अनुसार बीमारी से परेशान होकर ही बाबूलाल वर्मा ने आत्महत्या की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में किसान की खुदकुशी को लेकर भोपाल में राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने-सामने आ गए। कमलनाथ ने कहा कि सीहोर में एक किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली। इस पर शिवराज ने पलटवार किया और कहा- क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है? लंबे समय से बीमार किसान बाबूलाल के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। ना कोई कर्ज था, ना फसल खराब हुई थी। उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है?

राजनीतिक जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं। दोनों दल आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं चूकना चाहते हैं। मामला किसान की आत्महत्या का है। इसलिए राजनीति गरमाना स्वभाविक हो जाता है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस फोटो को शेयर किया था।

शिवराज ने कमलनाथ के जवाब में वीडियो शेयर किया
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए किसान के आत्महत्या करने के आरोप लगाए थे। इसके जवाब में सीएम ने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा- कमलनाथजी, आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष है! आपको ऐसी ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए। कम से कम अपने पद की गरिमा का ध्यान तो रखिए।

कमलनाथ ने लगाए थे ये आरोप
कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा था- मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में एक किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली। प्रदेश के बड़े हिस्से में पहले ही सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है। अब अतिवर्षा और बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल विभिन्न जिलो में खराब हुई है।

ये है किसान की खुदकुशी की सच्चाई
मंडी थाना क्षेत्र के गांव गुड़भेला नापली निवासी 60 वर्षीय एक किसान ने बुधवार को जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान पिछले 4 साल से बीमार चल रहा था और उनके 4 ऑपरेशन भी हो चुके थे। वह बीमारी से मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

भास्कर से बातचीत में किसान के भतीजे लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वे बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान थे। अपेंडिक्स, पथरी समेत अन्य बीमारियों के उनके चार ऑपरेशन हो चुके थे। बार-बार अलग-अलग बीमारियों की चपेट में आने से वे पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। बुधवार सुबह वे बिना कुछ बताए घर से चले गए थे। लेकिन हमने सोचा भी नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे।

मामले में डीएसपी अर्चना अहीर का कहना है कि परिजनों के अनुसार बीमारी से परेशान होकर ही बाबूलाल वर्मा ने आत्महत्या की है। अन्य सभी पहलुओं पर भी मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0



Source link