सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके घर पर मिला था. सीबीआई जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की ओर से बॉलीवुड (Bollywood) में अभिनेताओं का डोप टेस्ट कराने की मांग उठी थी, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma) ने नई मांग की है.
पीसी शर्मा की मानें तो अगर नेताओं का मध्य प्रदेश में डोप टेस्ट कराया जाता है तो फिर वह सबसे पहले अपना डोप टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि नेता सार्वजनिक जीवन में रहते हैं. लिहाजा उनकी ओर से पारदर्शिता दिखाना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है. अब देखना यह है कि क्या पीसी शर्मा की मांग का राजनीतिक समर्थन होता है या नहीं?
क्या आईं प्रतिक्रिया ?
पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा की नेताओं के डोप टेस्ट कराने की मांग पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. विश्वास सारंग की मानें तो पीसी शर्मा सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी कहते हैं. सरकार जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उनका दिमाग खराब हो गया है, इसलिए ड्रग्स जैसे एक गंभीर विषय की गंभीरता को कम कर रहे हैं. हालांकि विश्वास सारंग वही मंत्री हैं जिन्होंने 2 दिन पहले ही बॉलीवुड में डोप टेस्ट की मांग को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को एक खत लिखा था.ये भी पढ़ें: किसान आत्महत्या: दिग्विजय सिंह का CM शिवराज पर निशाना- मामा और मंत्री में कमीशन को लेकर विवाद
ड्रग्स का गंदा खेल
बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत के सुसाइड केस में ड्रग्स कनेक्शन के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बॉलीवुड में एक धड़ा यह मांग उठा रहा है की जिन अभिनेताओं पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं. उन्हें खुद सामने आकर अपना डोप टेस्ट कराना चाहिए अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो बाकायदा सोशल मीडिया में ट्वीट कर रणबीर कपूर और रणवीर सिंह समेत कुछ अभिनेताओं को अपना डोप टेस्ट कराने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है कि इन पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं लिहाजा इनको खुद सामने आकर अपना ब्लड सैंपल देना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.