नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 3 सितंबर यानी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर शमी ने 7 साल के क्रिकेट में करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को कई मौके पर अहम जीत दिलायी हैं. आज हम चर्चा करेंगे शमी की तरफ से भारत को वर्ल्ड कप 2019 में दिलाई गई उस रोमांचक जीत के बारे में, जिसमें मोहम्मद शमी हीरो बने थे. मोहम्मद शमी ने टीम इंडियाको अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार से बचाकर एक खास रिकॉर्ड बनाया था.
137 international appearances
336 wickets
13,065 deliveriesIndia’s second-highest wicket-taker at @cricketworldcup 2015 and #CWC19
Happy birthday, Mohammad Shami! pic.twitter.com/Oxt3mKrgnu
— ICC (@ICC) September 3, 2020
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने मोहम्मद शमी
पिछले साल के विश्व कप दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से सजी टीम इंडिया अपनी पारी में महज 50 ओवर में 224 रन ही बनाए पाई. 225 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अफगानिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में खेल दिखाया. पूरे मैच में अफगानिस्तान की टीम भारत से आगे चल रही थी.
49 Tests, 77 ODIs, 11 T20Is
336 international wickets
Fastest #TeamIndia bowler to claim 100 wickets in ODIsHappy birthday, @MdShami11
Let’s bring in his birthday by reliving his sensational 5-wicket haul against South Africa.
— BCCI (@BCCI) September 3, 2020
सबको लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में बड़े उलटफेर का शिकार होने वाली है. लेकिन मैच के आखिरी वक्त में भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर मैच का पासा पलट दिया है. अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में शमी ने भारत की जीत में रोड़ा बने अफगानी बल्लेबाज मोहम्मद नबी, अफताब आलम और मुजीब उर रहमान को 50वें ओवर की क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवी बॉल पर आउट कर हैट्रिक लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. इस करिश्मे के साथ शमी वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बने. इस मैच शमी ने 40 रन देकर विकेट चटकाए.
मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप में बरपाया था कहर
अक्रामक गेंदबाजी के लिए मशहूर मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप 2019 उनके क्रिकेट करियर का दूसरा विश्व कप था. पिछले क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी को शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर और भारत को जिताकर शमी ने सारी कसर पूरी कर ली.
Birthday special!
Who remembers this excellent performance from Mohammad Shami in #CWC19?
A hat-trick against Afghanistan pic.twitter.com/lzVMKhcb4Q
— ICC (@ICC) September 3, 2020
इसके बाद मोहम्मद शमी ने इस पूरे विश्व कप में रुकने का नाम लिया और मैच दर मैच कातिलाना गेंदबाजी जारी रखी. शमी ने इस विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट भी झटके. जिसके दम पर वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने मात्र 4 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी को न दिया जाना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा था.