भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण के कारण 15 दिन के लिए मैदा मिल रोड को बंद कर दिया गया है, शुक्रवार से रोड को ब्लॉक करने के बाद वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
- आज दोपहर से वाहनों को अरेरा हिल्स से डायवर्ट कर दिया गया, लोग परेशान
- मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आज से लागू कर दिया डायवर्जन प्लान
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार से अगले 15 दिन यानी 18 सितंबर तक मैदा मिल रोड बीडीए तिराहा से आयकर भवन तिराहे तक की सड़क बंद कर दी गई है। आज से वाहनों को अरेरा हिल्स की भीतरी सड़कों से जाने के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। बीडीए दफ्तर के सामने से मेट्रो रूट को ब्लॉक कर दिया गया। यहां से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। इन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वह लोग परेशान हो रहे हैं और उन्हें भटकना भी पड़ रहा है। चूंकि शहर के अंदर की मुख्य सड़क होने की वजह से सुबह और शाम को यहां पीक ऑवर होता है, ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन सकती है।

मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर एमपी नगर से मैदा मिल रोड को बंद कर दिया गया है।
मैदा मिल रोड पर पीक ऑवर के दौरान प्रति कार यूनिट (पीसीयू) 6500 है। मेट्रो रेल कंपनी की ओर से मिली सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिन का डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। डायवर्जन के दौरान निर्माण एजेंसी के कर्मचारी लाल झंडी लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके साथ एक ट्रैफिक का जवान भी लगाया गया है। जो लोगों को डायवर्ट किए रूट के बारे में बता रहा है।

मेट्रो प्रोजेक्ट के कर्मचारी ट्रैफिक डायवर्ट करने में मदद कर रहे हैं।
इस रूट से निकाले जा रहे हैं वाहन
जिंसी चौराहा से मैदा मिल होकर एमपी नगर की ओर जाने वाले हल्के और मध्यम वाहनों को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, अरेरा हिल्स, जेल रोड होते हुए एमपी नगर की तरफ भेजा जा रहा है। ऐसे ही एमपी नगर से जिंसी चौराहा की ओर जाने वाले वाहन गुरुदेव गुप्त तिराहे से जेल रोड, भोपाल जिला अदालत, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 से मैदा मिल होते हुए गुजर रहे हैं। यह वाहन विकल्प के तौर पर जेल रोड का इस्तेमाल करते हुए लाल परेड ग्राउंड, जहांगीराबाद होकर भारत टॉकीज और नादरा बस स्टैंड की ओर भी आ-जा रहे हैं।

लोगों को समझाइश दी जा रही है कि यहां से रोड बंद है और आपको अरेरा हिल्स की तरफ से जाना पड़ेगा।
भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित
भारी वाहनों का प्रवेश यहां पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अनुमति प्राप्त भारी वाहनों को भी केवल बायपास का इस्तेमाल कर शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। नो एंट्री में उन्हें शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस का जवान भी लोगों को रोककर दूसरी तरफ से जाने के लिए अनुरोध कर रहा है।
इन नंबरों पर करें कॉल
ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि डायवर्सन प्लान के तहत ही आवागमन करें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 या 2443850 पर संपर्क करें।
नहीं सुलझा सुभाष नगर आरओबी का मामला
एमपी नगर से सुभाष नगर को जोड़ने वाले सुभाष नगर आरओबी का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। इस ब्रिज पर आने- जाने वाले वाहनों को मैदा मिल रोड पर दुर्घटना से बचाव के लिए ट्रैफिक आइलैंड बनाया जाना है। मेट्रो के एक पिलर को रोटरी की तरह इस्तेमाल किए जाने पर चर्चा हुई थी। लेकिन पिलर बन जाने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय हो सकेगा।
0