नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) से खिलाड़ियों के पीछे हटने का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इस मसले की सबसे अधिक मार अगर किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम पर पड़े है तो वह है तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स. जी हां थोड़ी देर पहले ही सीएसके के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 13 से हटने की ऐलान किया है. उससे पहले सुरेश रैना ने भी इस टूर्नामेंट से पहले ही चेन्नई का साथ छोड़ दिया था. इस बीच यह चर्चा काफी गर्म हो रही है कि आखिर वो क्या कारण है, जिसके वजह से रैना और भज्जी आईपीएल 13 का हिस्सा नहीं हैं. इसमें कोई दोहराए नहीं इन दोनों प्रमुख खिलाड़ियों के जाने से सीएसके (CSK) के लिए इस आईपीएल सीजन की राह मुश्किल होने वाली है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 से पहले जोंटी रोड्स ने दिया गजब का सुझाव
रैना के IPL 13 से हटने पर लगे थे अनेक कायस
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के अचानक से आईपीएल 13 का साथ छोड़ने से सबको हैरान कर दिया था. जैसी ही सीएसके की टीम के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके तुरंत बाद रैना यूएई से भारत वापस आ गए. सबको लगा कि कोरोना वायरस की वजह से रैना लौट आए हैं. तो कई जगह ऐसी भी खबरें चली कि सुरेश रैना का सीएसके टीम मैनेजमैंट के साथ होटल रूम को लेकर विवाद हुआ.
फिर बाद में सुरेश रैना ने इन सब खबरों को खारिज करते हुए खुद यह बताया कि उनके परिवार पर पठानकोठ में बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और उसमें उनके फूफा और भाई की जान चली गई. जिसकी वजह से अपने परिवार के खातिर रैना ने चेन्नई का साथ छोड़ा. उस दौरान सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने भी रैना को लेकर बेतूके बयान भी दिए. हालांकि रैना ने सीएसके के साथ इस आईपीएल (IPL 13) के दौरान दोबारा जुड़ने के संकेत दिए हैं.
हरभजन भी परिवार की खातिर नहीं पहुंचे UAE
दूसरी ओर ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी निजी कारणों की वजह से आईपीएल 13 का दामन छोड़ा है. भज्जी ने ट्वीट कर यह बताया है कि वह इस आईपीएल सीजन में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. हरभजन के मुताबिक वह फिलहाल अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने चाहते हैं. साथ ही हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम मैनेंजमेंट के बारे में राय देते हुए कहा कि वह मेरे लिए हमेशा सहायक रहा है और साथ ही टीम के लिए इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना करता हूं. ऐसे में अब जब भज्जी और रैना दोनों की चेन्नई की टीम के लिए इस सीजन में मौजूद नहीं तो यकीकन तौर पर धोनी की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
ये अन्य खिलाड़ी भी छोड़ चुके आईपीएल 2020 का साथ
चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना और हरभजन सिंह ही नहीं बल्कि अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों ने भी आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. इन अन्य प्लेयर्स में मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा, आरसीबी के केन रिचर्डसन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिस वोक्स शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी निजी कारणों से इस बार के आईपीएल को नहीं खेल रहे हैं. जबकि चोट के चलते इंग्लैंड के जेसन रॉय पहले से ही आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली का हिस्सा नहीं हैं.