ICC should use one brand ball in test cricket says Waqar Younis

ICC should use one brand ball in test cricket says Waqar Younis


कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड दौरा किया था जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे पर पाक टीम ड्यूक गेंद से खेली थी. अब पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सलाह दी है कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल करने पर विचार करें क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग अलग हालातों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इस वजह से अचानक टूर्नामेंट से हटे केन रिचर्डसन, खुद किया खुलासा 

यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक कॉलम में लिखा है कि, ‘मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.’

उन्होंने लिखा, ‘यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन आईसीसी को यह फैसला करना चाहिए. गेंदबाजों के लिये दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है.’

‘ड्यूक’ के अलावा ‘कूकाबुरा’ और ‘एसजी’ गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है. भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टंडीज ‘ड्यूक’ गेंद और अन्य देश ‘कूकाबुरा’ का इस्तेमाल करते हैं.

यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों को हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई. मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था.’ बता दे कि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
(इनपुट-भाषा)





Source link