Indore Police Constable, Uniform Torn Madhya Pradesh Man Over Husband Wife Dispute | पत्नी को पीट रहा था पति, सिपाही समझाने आया तो झूमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी; तलवार से किया हमला

Indore Police Constable, Uniform Torn Madhya Pradesh Man Over Husband Wife Dispute | पत्नी को पीट रहा था पति, सिपाही समझाने आया तो झूमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी; तलवार से किया हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Police Constable, Uniform Torn Madhya Pradesh Man Over Husband Wife Dispute

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राऊ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को पकड़ लिया है।

  • पत्नी को पीटने की सूचना पर टीम के साथ गुरुकुल काॅलोनी पहुंचे थे सिपाही
  • दिनेश ने हमला किया तो आरक्षक ने तलवार को पकड़ा, हाथ पर ही आई चोट

राऊ के गुरुकुल कॉलोनी में दंपती के झगड़े को सुलझाने पहुंचे डायल-100 के एक जवान पर ही हमला हो गया। एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पीट रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे सिपाही ने उसे रोका तो वह आगबबूला हाे गया। उसने पत्नी काे पीटना छाेड़ सिपाही पर हमला कर दिया। उसने पहले तो उसकी वर्दी फाड़ दी, फिर तलवार से हमला कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राऊ पुलिस के अनुसार डायल-100 के सिपाही मांगीलाल भंडारी निवासी नंद विहार काॅलोनी राऊ के साथ मारपीट की गई है। उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुकुल काॅलोनी में रहने वाला दिनेश कौशल अपनी पत्नी को पीट रहा है। सिपाही मांगीलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दिनेश को समझाने लगे। इस पर दिनेश उल्टा पुलिस पर ही हावी हो गया। आरक्षक से विवाद करते हुए झूमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी। इसके बाद दौड़कर भीतर गया और तलवार ले आया। जब तक आरक्षक खुद को संभाल पाते उसने हमला कर दिया। आरक्षक मांगीलाल ने बचाव के लिए अपना हाथ अड़ाया, जिससे तलवार हाथ में लग गई। सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0



Source link