Judging by the transition, no longer will have to bring bedroll passengers on their own in trains | संक्रमण को देखते हुए निर्णय, ट्रेनों में अब नहीं मिलेंगे बेडरोल, यात्रियों को खुद लाने होंगे; नोटिफिकेशन होगा जारी

Judging by the transition, no longer will have to bring bedroll passengers on their own in trains | संक्रमण को देखते हुए निर्णय, ट्रेनों में अब नहीं मिलेंगे बेडरोल, यात्रियों को खुद लाने होंगे; नोटिफिकेशन होगा जारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Judging By The Transition, No Longer Will Have To Bring Bedroll Passengers On Their Own In Trains

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के बाद चलाई जाने वालीं नियमित ट्रेनों के एसी कोच में भी बेडरोल नहीं मिलेंगे। यात्रियों को कंबल, तकिया, चादर आदि घर से लाना होगा या स्टेशनों पर खरीदना होंगे। उन्हें स्टेशनों पर डिस्पोजेबल कंबल, तकिया जैसा सामान भी मिल सकेगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय इस महीने के अंत में इसका नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तर की मीटिंग में निर्णय हो चुका है, जिसकी घोषणा नियमित ट्रेनों के चलने से पहले कर दी जाएगी। रेल मंडल द्वारा भोपाल व हबीबगंज से चलने वालीं 5 ट्रेनों में 3500 बेडरोल सप्लाई किए जाते रहे हैं।

0



Source link