Madhya Pradesh Bhopal Train News; Indian Railway To Start Train For Habibganj-Rewa and Jabalpur-Indore | हबीबगंज से रीवा और जबलपुर से इंदौर के बीच चलेंगी ट्रेन; शनिवार से शुरू हो जाएंगी, देखिए टाइम टेबल

Madhya Pradesh Bhopal Train News; Indian Railway To Start Train For Habibganj-Rewa and Jabalpur-Indore | हबीबगंज से रीवा और जबलपुर से इंदौर के बीच चलेंगी ट्रेन; शनिवार से शुरू हो जाएंगी, देखिए टाइम टेबल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Bhopal Train News; Indian Railway To Start Train For Habibganj Rewa And Jabalpur Indore

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार से हबीबगंज से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलने लगेगी।

  • त्यौहार के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल मंत्रालय से विशेष ट्रेन मांगी थीं
  • हबीबगंज से शनिवार की रात 10 बजे चलेगी, सुबह 6 बजे वापस आएगी

भोपाल के लिए चार नई स्पेशल ट्रेन मिली हैं। दो ट्रेन हबीबगंज से रीवा और दो ट्रेन जबलपुर से इंदौर के बीच भोपाल होते जाएंगी। यह प्रतिदिन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन हबीबगंज-रीवा एवं जबलपुर-इंदौर के बीच शनिवार से शुरू हो जाएंगी। त्यौहारों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों की मांग की थी। इसके बाद रेल मंत्रालय ने यह चार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, अभी देश भर में 230 विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

1. ट्रेन संख्या – 02185

ट्रेन का नाम – हबीबगंज-रीवा स्पेशल

इनके बीच चलेगी – हबीबगंज से रीवा

शुरू होगी – शनिवार रात 10 बजे से

कहां से – हबीबगंज स्टेशन से

पहुंचेगी – रीवा अगले दिन सुबह 8 बजे

2. ट्रेन संख्या – 02186

ट्रेन का नाम – रीवा-हबीबगंज स्पेशल

इनके बीच चलेगी – रीवा से हबीबगंज

शुरू होगी – शनिवार रात 8.5 बजे से

कहां से – रीवा स्टेशन से

पहुंचेगी – हबीबगंज अगले दिन सुबह 6.5 बजे

इन स्टेशन से होकर चलेगी : हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा।

कोच : इस गाड़ी में फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 13, जनरल के 2 और एसएलआर के 2 समेत कुल 23 कोच रहेंगे।

3. ट्रेन संख्या – 02292

ट्रेन का नाम – जबलपुर-इंदौर स्पेशल

इनके बीच चलेगी – जबलपुर से इंदौर

शुरू होगी – शनिवार रात 11.50 बजे से

कहां से – जबलपुर स्टेशन से

पहुंचेगी – इंदौर अगले दिन सुबह 9.55 बजे

4. ट्रेन संख्या – 02291

ट्रेन का नाम – इंदौर-जबलपुर स्पेशल

इनके बीच चलेगी – इंदौर से जबलपुर

शुरू होगी – रविवार शाम 7.30 बजे से

कहां से – इंदौर स्टेशन से

पहुंचेगी – जबलपुर अगले दिन सुबह 5.35 बजे

इन स्टेशन से होकर चलेगी : जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर जंक्शन

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, जनरल के 4 और एसएलआर के 2 समेत कुल 24 कोच रहेंगे।

0



Source link