- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Government Waived More Than 120 Crores Tax For 5 Months; Buses Will Run At Full Capacity From Saturday
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में शनिवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, राज्य सरकार ने बस ऑपरेटर्स का पांच महीने का टैक्स माफ कर दिया है। शनिवार से ही इंदौर-भोपाल चार्टर्ड बसों का संचालन भी शुरू हो रहा है।
- सरकार ने सितंबर से टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का निर्णय भी लिया है
- चार्टर्ड कंपनी की चार बसें इंदौर से भोपाल के बीच शनिवार सुबह छह बजे से संचालित होंगी
मध्य प्रदेश सरकार ने बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत देते हुए पांच महीने का टैक्स माफ कर दिया है। इसके साथ ही शनिवार से बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा। बस ऑपरेटर्स ने कल से बसों के संचालन शुरू करने की बात कही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस ऑपरेटर्स की समस्याओं का समाधान करते हुए एक अप्रैल से 31 अगस्त तक का टैक्स पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया है।
साथ ही सितंबर से टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का निर्णय भी लिया है। बस ऑपरेटर्स का पांच महीने का टैक्स 120 करोड़ से अधिक होता है। प्रदेश में करीब 28 हजार छोटी-बड़ी यात्री बसों संचालन हो रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस ऑपरेटर्स और प्रदेश की जनता के हित में लिए गए इस निर्णय से अब प्रदेश में पूर्ण क्षमता के साथ बसें फिर से चालू हो जाएंगी। इससे जहां एक ओर आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर यात्री बसों से जुड़े रोजगार शुरू हो जाएंगे। अनलॉक 3 में बसों के संचालन को शुरू करने की अनुमति हो गई थी, लेकिन बस ऑपरेटर्स टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हुए थे। बस ऑपरेटर्स के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा के साथ सीएम से लेकर परिवहन मंत्री व विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। लेकिन मांग पूरी नहीं हुई थी।
भोपाल-इंदौर चार्टर्ड बसों का संचालन भी शनिवार सुबह से
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के मार्फत संचालित की जाने वाली चार्टर्ड कंपनी की चार बसें इंदौर से भोपाल के बीच शनिवार सुबह छह बजे से संचालित होने लगेंगी। वहीं, लगभग दस फीसदी अन्य यात्री बसों को भी शनिवार से ही शुरू कर किया जा रहा है। हालांकि इन गाड़ियों को यात्री न मिलने पर ऑपरेटर वापस खड़ी करने की बात भी कर रहे हैं। सीएम द्वारा बसों का पांच महीने का पूरा और सितंबर महीने का आधा टैक्स माफ करने की घोषणा के बाद मप्र प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने बसों का संचालन शुरू करने और सात सितंबर का आंदोलन स्थगित कर दिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने यह जानकारी दी है।
छह सितंबर से शुरू होगी सूत्र सेवा
सबसे पहले इंदौर-भोपाल रूट: बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि टैक्स माफी का मुद्दा हल होने के बाद चार्टर्ड कंपनी की चार बसों को शनिवार सुबह 6 बजे से इंदौर-भोपाल के बीच आठ फेरों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद फेरे बढ़ाने की डिमांड आई, तो बढ़ाए जाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा रही है। सोनी ने बताया कि होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर व बालाघाट रूट पर छह सितंबर से शुरू की जाने वाली सूत्र सेवा की बसों का शेड्यूल शनिवार को जारी किया जाएगा।
इंटर स्टेट भी चलेंगी
प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के सदस्य गण गोपाल पैगवार व दीपक वर्मा ने बताया कि इंटर स्टेट बसों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इनकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा रही है।
0