MP में जानवरों का चावल गरीबों को बांटने पर भड़की कांग्रेस, 57 सैंपल फेल होने पर की CBI जांच की मांग | bhopal – News in Hindi

MP में जानवरों का चावल गरीबों को बांटने पर भड़की कांग्रेस, 57 सैंपल फेल होने पर की CBI जांच की मांग | bhopal – News in Hindi


कांग्रेस मामले की शिकायत राष्‍ट्रपति और पीएम से भी करेगी.

गरीबों को जानवरों वाला चावल (Rice) बांटने को लेकर मध्‍य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

भोपाल. मध्‍य प्रदेश में गरीबों को जानवरों वाला चावल (Rice) बांटने को लेकर सियासत गर्म है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपने के बाद कांग्रेस ने इसे नाकाफी बताया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) ने मामले को गंभीर बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि वह इसकी शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे. जनता के स्वास्थ्य के साथ किए गए इस खिलवाड़ के कारण प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हुई है. अजय सिंह ने बड़े प्रकरण में केवल एक अधिकारी को सस्पेंड करने और 2 को नौकरी से निकालने की कार्रवाई को नाकाफी बताया है.

कांग्रेस नेता ने सरकार से की ये मांग
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने राज्य सरकार से सभी जिलों में चावल के वितरण पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही आशंका जताई है कि मिलर्स की मिलीभगत के साथ प्रदेश का अच्छा चावल बाजार में बेचा जा रहा है. जबकि यूपी और बिहार का रीसाइकिल्ड चावल राशन दुकानों में सप्लाई हो रहा है. इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. अजय सिंह ने गरीबों में चावल के वितरण को रोक लगाने के साथ गेहूं और दाल का वितरण करने की मांग की है.

चावल के 57 सैंपल अमानकराज्य सरकार ने बालाघाट और मंडला में अमानक चावल बांटने के मामले में मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच में 2 जिलों के चावल के 57 सैंपल अमानक पाए गए हैं. वहीं,शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश में चावल की गुणवत्ता को जांचने के लिए 51 दलों का गठन किया है. 51 संयुक्त दल भारतीय खाद्य निगम और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों के हैं. इन जांच दलों ने अब तक 1021 सैंपल लिए हैं, जिनकी शुरुआती जांच में 57 सैंपल अमानक निकले हैं. राज्य सरकार ने घटिया क्वालिटी के चावल मिलर्स को वापस कर क्वालिटी वाले चावल लेने के निर्देश भी जारी किए हैं.





Source link