US OPEN: Novak Djokovic paid 40000 Dollars for the rescue from corona | US Open: कोरोना वायरस से बचाव के लिए इतनी बड़ी रकम चुका रहे हैं नोवाक जोकोविच

US OPEN: Novak Djokovic paid 40000 Dollars for the rescue from corona | US Open: कोरोना वायरस से बचाव के लिए इतनी बड़ी रकम चुका रहे हैं नोवाक जोकोविच


न्यूयार्क: कोरोना वायरस जैसी महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका की धरती पर चल रहे यूएस ओपन (US Open) ग्रैंड स्लैम के दौरान सभी खिलाड़ी बचाव के लिए अपने-अपने तरीके अपना रहे हैं. लेकिन टूर्नामेंट के दौरान खुद को आइसोलेट रखते हुए मुकाबले खेलने के लिए जितनी बड़ी कीमत दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) चुका रहे हैं, वो सुनकर आपकी आंखें हैरानी से खुली रह सकती हैं. दरअसल जोकोविच ने यूएस ओपन के दौरान ठहरने के लिए आयोजन समिति के दिए होटल के बजाय एक बड़ा सा घर किराये पर लेने को प्राथमिकता दी है. इसके लिए उन्हें 40,000 डॉलर यानी करीब 29 लाख रुपये की भारीभरकम रकम किराये के तौर पर चुकानी पड़ी है.

यह भी पढ़ें- बार्सिलोना टीम में फुटबॉलर लियोनल मेसी के जुड़े रहने की उम्मीदें बरकरार

‘आराम की कोई कीमत नहीं होती’
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के शब्दों में कहा जाए तो किराये के मकान में मिलने वाले आराम की कोई कीमत नहीं है. जोकोविच ने दूसरे दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा, “जैसे ही हमें होटल के बजाय के किसी घर में रहने का विकल्प दिया गया, मैंने तुरंत इस पर अमल किया. मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया.” उन्होंने कहा,”किसी भी खिलाड़ी के पास ऐसा मौका था. यह केवल शीर्ष खिलाड़ियों को मिला कोई विशेषाधिकार नहीं था. कोई भी पैसा खर्च करके किराये के घर में रह सकता था. मैं जानता हूं कि बहुत कम खिलाड़ी किराये पर घर लेकर रह रहे हैं, लेकिन यह अपनी पसंद है.” 

आयोजन समिति ने दिया है होटल, 8 खिलाड़ी रह रहे हैं अलग
इस साल कोरोना वायरस के बावजूद यूएस ओपन में भाग ले रहे अधिकतर खिलाड़ियों ने आधिकारिक टूर्नामेंट होटल में ठहरने को प्राथमिकता दी. आयोजन समिति यानी अमेरिकी टेनिस संघ उसमें हर खिलाड़ी के लिए एक कमरे का भुगतान कर रहा है. यदि कोई खिलाड़ी अपने सहयोगी के लिए अलग से कमरा चाहता है तो उसका भुगतान उसे खुद करना होगा. किराये पर अलग से घर लेने वाले जोकोविच अकेले खिलाड़ी नहीं हैं. सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और मिलास राओनिक सहित कुल आठ खिलाड़ियों ने लांग आइलैंड में पूरे के पूरे घर किराये पर लिए हैं. 

14 करोड़ डॉलर कमा चुके हैं जोकोविच
नोवाक जोकोविच अपने करियर में अब तक 14.3 करोड़ डॉलर की भारी भरकम प्राइज मनी जीत चुके हैं. इसके अलावा हर साल ब्रांडिंग के भी जरिए जोकोविच को करोड़ों डॉलर की कमाई होती है. ऐसे में उनके लिए 40,000 डॉलर की रकम किराये के तौर पर देना कोई बड़ा बोझ नहीं कहा जा सकता है.
(इनपुट-भाषा)





Source link