नई दिल्ली: मुंबई में जन्मी युवा स्टार क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिग्स आज अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं. महज 17 साल की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाली जेमिमाह ने अपने छोटे क्रिकेट करियर में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और महिला भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुकी है.
Thanks a lot Shahrukh bhai https://t.co/HZ12a9mf8S
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) September 5, 2020
जेमिमा को बचपन से ही खेलों में काफी रुचि थी, जेमिमा नेशनल हॉकी टीम की खिलाड़ी थी, वह महाराष्ट्र की अंडर-17 और अंडर-19 हॉकी टीम में सलेक्ट हुई थी. इस बीच जेमिमा को अंडर-19 क्रिकेट टीम में भी सेलेक्ट हो गईं, जिस वक्त जेमिमा को अंडर-19 स्टेट टीम में सलेक्ट किया गया था उस वक्त उनकी उम्र 13 साल थी. 19 साल की जेमिमाह रोड्रिग्स ने घरेलू क्रिकेट में काफी नाम कमाया है. उन्होंने साल 2017 में सौराष्ट्र के खिलाफ 63 गेंदों में 202 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना के बाद अंडर-19 क्रिकेट में जेमिमा वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.
60 internationals
1302 runs
@T20WorldCup 2020 runner-up
An excellent sport!Happy 20th birthday to India’s @JemiRodrigues pic.twitter.com/ehUdGQc3QV
— ICC (@ICC) September 5, 2020
जेमिमाह रोड्रिग्स ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज टी-20 के साथ किया था. उन्होंने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था. जेमिमा ने 44 टी-20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 26.57 की औसत के साथ 930 रन बनाए हैं. टी-20 में जेमिमा के नाम 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है. उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था.
Happy Birthday, @JemiRodrigues.
Here’s wishing you loads of runs and success ahead
On her special day, let’s revisit her match-winning half-century against South Africa.
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 5, 2020
जेमिमाह के नाम 16 वनडे मैचों में 372 रन दर्ज हैं और वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन का है. वहीं जेमिमा टी-20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने वर्ल्ड टी20 में अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ा था. गौरतलब कि जेमिमा क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल, हॉकी और फुटबॉल भी खेलती हैं. वहीं खेल के अलावा संगीत में भी उनकी खास रुचि है. वह गिटार बजाती हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ गाने गाते हुए कई वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं.