Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 229 People Found Infected Today as Cases Increased To 11265 Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City | भोपाल में 229 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार; अब तक 300 लोग जान गंवा चुके

Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 229 People Found Infected Today as Cases Increased To 11265 Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City | भोपाल में 229 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार; अब तक 300 लोग जान गंवा चुके


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Cases Numbers Today Updates | 229 People Found Infected Today As Cases Increased To 11265 Thousand In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में लो-फ्लोर बसें शुरू हो चुकी हैं। गुरुवार को कम संख्या में यात्री आए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ने लगी है।

  • भोपाल के 566 इलाके कैंटोनमेंट जोन में हैं, सबसे ज्यादा 118 एरिया टीटी नगर में हैं
  • इधर केस बढ़ रहे हैं, उधर शहर पूरी तरह अनलॉक हो गया, अब रात का कर्फ्यू भी खत्म

राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है। शनिवार को 229 नए पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 11265 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक 300 लोग भी जान गंवा चुके हैं। उधर, शहर से अब पूरी तरह लॉकडाउन हटा दिया गया है। यानी संडे का लॉकडाउन भी खत्म और रात का कर्फ्यू भी।

भोपाल में अब पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म हो गया है। शुक्रवार दोपहर बाद कमला पार्क रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया था। बैरिकेड्स के कारण ज्यादा परेशानी हुई।

भोपाल में अब पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म हो गया है। शुक्रवार दोपहर बाद कमला पार्क रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया था। बैरिकेड्स के कारण ज्यादा परेशानी हुई।

पहले एक हजार केस 49 दिन में आए
राजधानी में पहले एक हजार मरीजों की संख्या पहुंचने में 49 दिन लगे, जबकि दूसरे एक हजार का आंकड़ा 25 दिन में हो गया। इसके बाद दिन घटते गए और संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई। हालात यह हो गए कि 9 हजार के बाद सिर्फ 5 दिन में एक हजार मरीज मिलने से यह संख्या 10061 हो गई। अब यह संख्या 11265 तक पहुंच गई है।

भोपाल के चार इमली इलाके को जाने वाली रोड दो महीने से ज्यादा समय तक बंद रहीं।

भोपाल के चार इमली इलाके को जाने वाली रोड दो महीने से ज्यादा समय तक बंद रहीं।

कैंटोनमेंट एरिया 566 हुए
भोपाल में कैंटोनमेंट एरिया की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह संख्या अब 566 तक पहुंच गई है। 16 सितंबर को 495 थी, जो शुक्रवार को 566 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 118 टीटी नगर इलाके में हैं। इसके अलावा कोहेफिजा, कोलार, मिसरोद और कमला नगर में कंटेनमेंट एरिया लगातार बढ़ रहे हैं। यह रेड जोन में हैं।

0



Source link