Boat Club will open 170 days later; Boats and cruises to operate with 50 percent tourist capacity | 170 दिन बाद कल से खुल जाएगा बोट क्लब; 50 प्रतिशत पर्यटकों की क्षमता के साथ संचालित होंगी बोट्स और क्रूज

Boat Club will open 170 days later; Boats and cruises to operate with 50 percent tourist capacity | 170 दिन बाद कल से खुल जाएगा बोट क्लब; 50 प्रतिशत पर्यटकों की क्षमता के साथ संचालित होंगी बोट्स और क्रूज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Boat Club Will Open 170 Days Later; Boats And Cruises To Operate With 50 Percent Tourist Capacity

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में 170 दिन से अधिक समय से बंद बोट क्लब रविवार को शुरू हो रहा है, यहां पर 50 फीसदी पर्यटकों के साथ क्रूज का संचालन किया जाएगा।

  • जिस पर्यटक का भी टेम्प्रेचर 98 डिग्री से अधिक होगा, उसे बोट क्लब में एंट्री नहीं दी जाएगी
  • वॉटर एक्टिविटीज के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा

राजधानी में साढ़े पांच महीने से अधिक समय से बंद शहर में पर्यटन की तमाम वॉटर एक्टिविटी रविवार से शुरू हो जाएंगी। पर्यटन निगम ने तमाम तैयारियां पूरी करते हुए बोट क्लब पर वॉटर एक्टिविटीज शुरू कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी बोट क्लब पर संचालित होने वाले लेक प्रिंसेज क्रूज पर पर्यटकों को डांस करने की अनुमति नहीं होगी।

बोट क्लब पर पहुंचने वाले पर्यटकों को ऑपरेटर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, आधार नंबर आदि की जानकारी देना होगी। जिस पर्यटक का भी टेम्प्रेचर 98 डिग्री से अधिक होगा उसे बोट क्लब में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, पर्यटकों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

भोपाल में साढ़े 5 महीने के बाद बोट क्लब गुलजार हो जाएगा।

भोपाल में साढ़े 5 महीने के बाद बोट क्लब गुलजार हो जाएगा।

बोट्स पर घटाई गई पर्यटक क्षमता
एमपी टूरिज्म के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वॉटर एक्टिविटी में शामिल होने वाली सभी बोट की पर्यटक क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इसके तहत अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3, जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8, पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2 और 2 के स्थान पर 1 पर्यटक बैठ पाएंगे। वहीं, क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30 और रॉफ्टर बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी।

लाइफ जैकेट और बोट्स होगी सैनिटाइज
सुरक्षा कारणों के चलते लाइफ जैकेट, बोट सहित हर उपकरण का एक बार उपयोग होने के बाद उन्हें पहले सैनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद ही उसका उपयोग दूसरे पर्यटक करेंगे। इसी तरह बोट क्लब परिसर, शौचालय, जैटी आदि का भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होगा।

बोट क्लब में क्रूज का संचालन कल से शुरू हो जाएगा।

बोट क्लब में क्रूज का संचालन कल से शुरू हो जाएगा।

ऑपरेटर और स्टाफ देंगे सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म
वॉटर एक्टिविटी संचालित करने वाले ऑपरेटर और स्टाफ मेंबर्स को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इतना ही नहीं, यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी भी जानकारी तुरंत प्रबंधन को देना होगी।

कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग की सुविधा
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग की सुविधा शुरू की गई है। साथ ही बोट ऑपरेटर और कर्मचारियों को डिस्पोजेबल मास्क और ग्लब्स का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

0



Source link