- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Cycle Riders Will Come To Know What Is The Problem During Cycling In Bhopal, Will Give Feedback To Smart City
भोपाल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में स्मार्ट सिटी साइकिल राइडिंग को बढ़ावा देने के लिए राइडर्स से फीडबैक ले रही है।
- साइकलिंग के दौरान होने वाली परेशानियों को आइडेंटिफाई करने के लिए हुई हैंड बार सर्वे राइड
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘साइकिल फॉर चेंज चैलेंज’ के तहत शहर में हैंडल बार सर्वे राइड का आयोजन किया गया। स्मार्ट सिटी की ओर से आयोजित इस राइड की शुरुआत नूतन कॉलेज से माता मंदिर डिपो चौराहा होते हुए स्मार्ट रोड तक की गई। इसका मकसद साइकलिंग करने में आने वाली दिक्कतों व कमियों का पता लगाना था। इसके आधार पर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बाधाएं दूर कर साइकिलिंग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

इस हैंडल बार सर्वे राइड में शहर के लगभग 50 साइक्लिस्ट शामिल हुए। साइक्लिस्ट ने पाया की कई जगह रोड जंक्शन व तेज गति से निकलने वाले वाहनों के कारण साइकिल चलाना मुश्किल होता है। इसके अलावा मार्ग आवारा पशु व जानवरों के कारण भी साइकिल चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
हर बाधा की फोटो खीचीं और दिया सुझाव
लिंक रोड नं. 2 पर नूतन कॉलेज से स्मार्ट रोड तक लगभग 7 किलोमीटर मार्ग पर साइकलिंग के दौरान राइडर्स ने साइकिल चलाने में आ रही बाधाओं की फोटो खींची और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हैंडल बार सर्वे की लिंक पर अपलोड की। अलग-2 क्षेत्रों में साइकिल को लेकर डेडिकेटेड ट्रैक व साइकिल लेन बनाने के लिए इस तरह के हैंडल बार सर्वे की प्रक्रिया नियमित रूप से चलेगी। इसके आधार पर शहर में साइकलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य किया जाएगा।

इस सर्वे राइड में बड़ी संख्या में स्थानीय साइकिल राइडर्स ने भाग लिया।
0