Indore Road Accident: Speeding Car and Many Vehicles Skids Off Due To Oil Spill On Kanadia | सड़क पर तेल गिरने से कई वाहन फिसले, 8 से ज्यादा हुए घायल, निगम ने टैंकर नहीं भेजा तो लोगों ने कचरा फेंककर तेल की चिकनाहट कम की

Indore Road Accident: Speeding Car and Many Vehicles Skids Off Due To Oil Spill On Kanadia | सड़क पर तेल गिरने से कई वाहन फिसले, 8 से ज्यादा हुए घायल, निगम ने टैंकर नहीं भेजा तो लोगों ने कचरा फेंककर तेल की चिकनाहट कम की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Road Accident: Speeding Car And Many Vehicles Skids Off Due To Oil Spill On Kanadia

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंटर लाइन से मिट्टी निकालकर लाेगों ने सड़क पर डाला।

  • कनाड़िया मेन रोड स्थित संविद नगर का मामला, हालात देख सफाईकर्मी भी जुटे मदद करने

कनाड़िया मेन रोड स्थित संविद नगर में शुक्रवार रात सड़क पर किसी वाहन से तेल गिरता चला गया। तेल की चिकनाहट से उस पर से गुजरने वाले लोग लगातार गिर रहे थे। लोगों ने माजरा देखा और निगम को टैंकर के लिए फोन किया। इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर से पहले रास्ते को बंद कर दिया गया, ताकि औऱ कोई दुर्घटना न हो। इसके बाद कचरा और मिट्टी डालकर स्थिति को सामान्य किया गया।

तेल गिरने की सूचना पर रहवासी और भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन, मनीष सोनकर, राकेश शाह अपने परिचितों के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले यहां गिरकर घायल हुए 8 लोगों को इलाज के लिए भेजा। उसके बाद रहवासियों ने मिलकर मिट्टी और कचरा निकालकर डालना शुरू किया। यह देख निगम के दो-तीन सफाईकर्मी भी वहां आ गए। लोगों का आऱोप है कि ऐसे माहौल के लिए निगम को अपनी इमरजेंसी व्यवस्था रखऩा चाहिए, ताकि कहीं भी हो मदद तत्काल पहुंच जाए।

0



Source link