- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Train News Indian Railway To Start Special Train For Jabalpur; Here’s Latest News Updates From MP
इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सोशल डिस्टेंस से एंट्री होगी।
- इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शाम 7.30 बजे इंदौर के प्लेटफार्म-1 से रवाना होगी
इंदौर से रविवार को ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है। रविवार सुबह सुबह 9.55 बजे जबलपुर से इंदौर आने वाली इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शाम 7.30 बजे इंदौर के प्लेटफार्म-1 से रवाना होगी। यात्रियों को ट्रेन के रवाना होने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ऐसा इसिलए सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंस से एंट्री होगी। ऑटोमेटेड टिकट चेक होगा। इसके बाद ही यात्रियों को ट्रेन में बैठने दिया जाएगा।
वेटिंग के यात्रियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं होगी
रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सोशल डिस्टेंस से एंट्री होगी।
ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग के साथ ही टेम्प्रेचर चेक होगा।
टिकट चेकिंग के दौरान बुखार होने पर बजर बजेगा।
ऐसे यात्री और जिन्हें सर्दी-खांसी है, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
ट्रेन में वेटिंग का टिकट होने पर भी यात्री को बैठने की अनुमति नहीं होगी।
स्टेशन परिसर के अंदर यात्रियों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये रहेगा इंदौर-जबलपुर ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन जबलपुर से रात 11.50 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 9.55 बजे इंदौर आएगी।
ट्रेन इंदौर से शाम 7.30 बजे रवाना होगी। यह सुबह 5.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
0