IPL 2020: Lalit Yadav and Tushar Deshpande all set to play for Delhi Capitals

IPL 2020: Lalit Yadav and Tushar Deshpande all set to play for Delhi Capitals


दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) दुनिया से टॉप खिलाड़ी कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से सीखना चाहते हैं, वहीं टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके उन युवा खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं जिन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: हार्दिक पांड्या बने ‘किशोर कुमार’, सजी मुंबई इंडियंस की महफिल

मुंबई के दायें हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि काविड-19 महामारी की वजह से छह महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वह वापसी कर रहे हैं.

आईसीसी अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान देशपांडे ने कहा कि, ‘यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा. मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है. मैं लगभग छह महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए यह एक अलग चुनौती है.’

उन्होंने कहा, ‘टीम के सभी गेंदबाजों को आईपीएल का अनुभव है और वे सभी मेरे सीनियर हैं. इशांत और रबाडा जैसे लोगों के होने से मेरे जैसे पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार होगा.’

मध्यक्रम के बल्लेबाज ललित यादव को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और साथ ही ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी है. उनका मानना है कि कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘ दिल्ली कैपिटल्स को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है. हमारी टीम में इसके कई उदाहरण है. हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की प्रतिभा को दिल्ली की टीम ने ही पहचाना.’

यादव ने 30 टी20 मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है. इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘ इसलिए यह निश्चित रूप से मेरे लिए सही मौका है. मैं बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं, जैसे उन्होंने किया है.’
(इनपुट-भाषा)





Source link