More than 150 people who broke traffic rules have not submitted challans, now police will take action | ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले 150 से अधिक लोगों ने नहीं जमा कराया चालान, अब पुलिस करेगी कार्रवाई

More than 150 people who broke traffic rules have not submitted challans, now police will take action | ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले 150 से अधिक लोगों ने नहीं जमा कराया चालान, अब पुलिस करेगी कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • More Than 150 People Who Broke Traffic Rules Have Not Submitted Challans, Now Police Will Take Action

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल स्मार्ट सिटी में आईटीएमएस केंद्र से ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

  • अगर ई-चालान जमा नहीं किया तो सावधान रहें, चौराहा या सड़क पर निकलते ही जारी होगा अलर्ट, होगी कार्रवाई
  • आईटीएमएस ने लगातार ट्रैफिक नियम तोड रहे 150 से अधिक वाहनों की सूची सिस्टम में डाली

राजधानी में लगातार ट्रैफिक सिग्नल और यातायात नियम तोड़कर चालान न जमा करने और सड़कों पर बेखौफ घूमने वाले वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर भोपाल स्मार्ट सिटी के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने सूची तैयार कर ली है। इस सूची को पुलिस को सौंपा जा रहा है। साथ ही आईटीएमएस में नंबर फीड कर आज से अलर्ट जनरेट कर दिया गया है। इससे ट्रैफिक नियम तोड़कर चालान न भरने वाले वाहनों को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा।

पहले चरण में आईटीएमएस के माध्यम से लगभग 150 लोगों की सूची बनाई गई है। जिन्होंने 15 बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। कुछ वाहन चालक तो ऐसे है जो 50 से 60 बार तक ट्रैफिक नियम तोड़कर सड़कों पर बैखौफ घुम रहे हैं। इनमें से किसी ने भी ई- चालान को गंभीरता से नहीं लिया है। ऐसे लोगों की सूची कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपी जा रही है।

सड़क पर निकलते ही जारी होगा अलर्ट और होगी कार्रवाई
आईटीएमएस के सॉफ्टवेयर में नियमित रूप से ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहनों के नंबरों को फीड करने का काम शुरू हो गया है। इससे यह वाहन चौराहा या सड़क पर निकलते है तो उन्हें आईटीएमएस में अलर्ट जनरेट हो जाएगा। और फिर यहां से मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान या अन्य पुलिस कर्मियों को सूचना देकर उक्त वाहन को पकड़वाया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया ऑटोमेटिक होगी। इस सिस्टम में किसी भी तरह का भेदभाव नही होगा।

ऑनलाइन और पुलिस थाने में जमा कर सकते हैं चालान
असुविधा और कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक चालान ऑनलाइन थाना यातायात में जमा कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक थाने में हेल्पलाइन बनाई गई है। साथ ही चालान जमा नहीं करने वालों को कॉल कर चालान जमा करने की समझाइश दी जा रही है। चालान संबंधी किसी भी समस्या के लिए स्मार्ट सिटी का हेल्पलाइन नंबर 0755-2477705, 0755-2704290 और ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 0755-2443850 है।

0



Source link