- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Scindia Reached BJP Office ‘Mukherjee Bhavan’ For The First Time, Stayed For One Hour And 20 Minutes
ग्वालियर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया।
- संभागीय संगठन मंत्री से 40 मिनट उपचुनाव व संगठन को लेकर चर्चा की
पहली बार भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक घंटे 20 मिनट यहां रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से उपचुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें जीतने वाले कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा है कि कांग्रेस को अपने भविष्य पर ध्यान देने की जरुरत है। भविष्यवाणी करने से ज्यादा अपनी खोई हुई जमीन तलाशने का काम करें तो बेहतर होगा। हम लोग उपचुनाव से पहले जनता के लिए कई विकास कार्य लेकर आए हैं।
कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं आएं, वैसे कौन सा मेगा शो करेंगे ये वे ही जानें। क्योंकि, उनका 15 महीने का सरकार वाला शो जनता देख चुकी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे बांटे जाने का मामला प्रदेश सरकार का है। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री और इमरती देवी विभाग की मंत्री है तो वे लोग अपने स्तर पर निर्णय लेंगे, मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता।
जिन लोगों ने मास्क हटा रखे थे, उन्हें सिंधिया ने पहनने के लिए कहा
सांसद श्री सिंधिया ने मुखर्जी भवन पहुंचकर सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा ने उन्हें एकात्म मानववाद की पुस्तक भेंट की। श्री सिंधिया ने यहां पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के वक्त जिन लोगों के मास्क हटे हुए थे श्री सिंधिया ने उन्हें मास्क पहनवाए। इसके बाद श्री सिंधिया ने मुखर्जी भवन में संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक ये चर्चा आने वाले उपचुनाव और संगठनात्मक नियुक्तियों का लेकर रही। इस मौके पर उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शहर अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, रामवरण सिंह, जय सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे। बाद में उन्होंने जयविलास पैलेस में मंडल अध्यक्षों से फीडबैक लिया।
0