Team India Tour of Australia Cricket Board Spend 160 crores on bio-bubble for India vs Australia Series Big Base League News Updates | बायो-बबल पर 160 करोड़ खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया बोर्ड, भारतीय टीम दिसंबर में 4 टेस्ट की सीरीज खेलेगी

Team India Tour of Australia Cricket Board Spend 160 crores on bio-bubble for India vs Australia Series Big Base League News Updates | बायो-बबल पर 160 करोड़ खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया बोर्ड, भारतीय टीम दिसंबर में 4 टेस्ट की सीरीज खेलेगी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Team India Tour Of Australia Cricket Board Spend 160 Crores On Bio bubble For India Vs Australia Series Big Base League News Updates

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। -फाइल फोटो

  • ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के दौरे और बिग बैश लीग के लिए बायो-बबल का प्लान तैयार किया
  • टेस्ट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही 3 वनडे की सीरीज भी खेलना है

कोरोना के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम इंडिया के दौरे और बिग बैश लीग के लिए बायो-बबल का खाका तैयार किया है। इस पर लगभग 160‌ करोड़ रुपए खर्च होंगे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर से 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, सीए ने सेवन वेस्ट मीडिया के साथ संबंध बनाए रखने और प्रसारण अधिकार को बचाने के लिए आगामी टूर्नामेंट के बायो-बबल के लिए भारी-भरकम बजट तैयार किया है। हाल ही में चैनल सेवन ने सीए पर बिग बैश लीग को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए लगभग 1600 करोड़ रुपए के करार से हटने की धमकी दी थी।

दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से
भारतीय दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा।

0



Source link