सीएम हाउस में अहम बैठक हुई.
चुनाव आयोग (Election Commission) ने संकेत दिए है कि कभी भी मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By Election) की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इसके बाद आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी.
कल बीजेपी में मंथन
सीएम हाउस में होने वाली मंत्रियों की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 27 सीटों के उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में भी सभी मंत्री विधायक और सांसदों को बुलाया गया है. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री सुहास भगत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी शामिल होंगे. यह बैठक भी आने वाले उप चुनाव की रणनीति के लिहाज से बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें: Ex CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खट्टर सरकार से सवाल, बेरोजगारी में हरियाणा नंबर-1 कैसे बना?चुनाव तारीखों का ऐलान बाकी
सीएम हाउस और बीजेपी में बैठकों के यह दौर इसलिए भी तेज हो रहे हैं क्योंकि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि मध्य प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. दिल्ली में हुई एक अहम बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि देश में होने वाले सभी सीटों के उपचुनाव बिहार के विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे. बिहार विधानसभा के चुनाव 29 नवंबर से पहले कराया जाना अनिवार्य है. ऐसे में यह तय है कि उपचुनाव जिन 27 सीटों पर मध्य प्रदेश में होना है उन पर भी 29 नवंबर से पहले पूरे हो जाएंगे, यानी कि चुनाव की आचार संहिता कभी भी प्रभावी हो सकती है.