- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 12 year old Teenager Drowned In Bhopal; Other Children Shouted For Help, People Ran, Pulled Out, Could Not Save
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के कोलार इलाके की घटना। बच्चों के साथ खेलते हुए 12 साल के किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई।
- पोस्टमार्टम की बात पर परिजन ने विरोध किया, बड़ी मुश्किल से माने
भोपाल के कोलार थाना इलाके में 12 साल का एक किशोर मां के सामने पानी में डूब गया। मां उस दौरान कपड़े धो रही थीं। साथ खेल रहे बच्चों ने मदद के लिए चिल्लाया। लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन जब तक उसे पानी से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, पोस्टमार्टम कराए जाने की बात पर परिजन ने अपना विरोध भी जताया।
कोलार पुलिस के अनुसार मुकेश तोमर कजलीखेड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। उनका 12 साल का बेटा दुर्गेश गांव के एक नाले में मां के साथ नहाने गया था। मां किनारे पर बैठकर कपड़े धोने लगी। दुर्गेश दूसरे बच्चों के साथ पानी में उतर गया। इसी दौरान उसे डूबता देख दूसरे बच्चे चिल्लाए। बच्चों की आवाज सुनकर दुर्गेश की मां और अन्य लोग पानी में कूदे और उसे पानी के बाहर निकाल लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो परिजनों ने मना कर दिया। काफी समझाइश के बाद ही परिजन माने। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना शनिवार की बताई जाती है। हालांकि, पुलिस अब तक परिजन के बयान नहीं ले पाई है।
0