- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- A New Gaushala Will Be Built, A Target Of 150 Cows, Mahakal Mandir Samiti Will Be Able To Fall And Their Milk Will Be Offered To God.
उज्जैन8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
- गायों का दूध ही भगवान को अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा
महाकालेश्वर मंदिर समिति अब गोपालन करेगी। मंदिर की नई गोशाला बनाई जाएगी। इसमें गिर नस्ल की कम से कम 150 गायें पालेंगे। इन गायों का दूध ही भगवान को अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। गोशाला में गोबर, गोमूत्र आदि के उत्पादन तैयार करने के लिए समिति का प्रतिनिधि मंडल देश की उन गोशालाओं को अध्ययन करने जाएगा, जहां यह काम सफलता से हो रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक फैसले में महाकालेश्वर के शिवलिंग को क्षरण से बचाने के लिए आम श्रद्धालुओं के पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने मंदिर समिति को निर्देश दिए हैं कि वह भक्तों को भगवान को अर्पित करने के लिए शुद्ध दूध उपलब्ध कराए। समिति ने भी कोर्ट से कहा है कि वह यह व्यवस्था करेगी।
गो-उत्पादन की इकाई बनाएंगे
रावत के अनुसार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अहमदाबाद और देश की अन्य उन गोशालाओं का अध्ययन करने जाएगा जहां दूध उत्पादन के साथ गोमूत्र, गोबर आदि से अन्य उत्पादन भी तैयार किए जाते हैं। दवाइयों के अलावा कागज, मूर्तियां, यज्ञ के लिए कंडे आदि बनाने वाली इकाई बनाने के लिए अध्ययन के बाद निर्णय लेंगे।
पुजारियों को थमाई गाइडलाइन
प्रशासक ने मंदिर के 16 पुजारियों, 22 पुरोहितों व उनके प्रतिनिधियों के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर उनके दायित्व तय कर दिए हैं। उन्हें यह भी बता दिया है कि दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्हें बता दिया है कि क्या करें और क्या न करें। पंचामृत मामले में पूजन के दौरान केवल वही पुजारी पंचामृत चढ़ाएंगे जिनकी पूजा की बारी है। यजमान की ओर से कोई पुजारी पंचामृत नहीं चढ़ाएंगे।
0