चापड़ा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्षेत्र के गांव आगुर्ली में बारिश के पूरे सीजन में परेशानी उठाना पड़ती है। बारिश हाेते ही गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है। तीन दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी भी मुख्य मार्ग पर भरा हुआ है। इसका मुख्य कारण नाली पर अतिक्रमण और उचित निकासी नहीं हाेना है। ग्रामीणाें के अनुसार तीन दिन पहले हुई तेज बारिश से गांव में अंबे माता चौक से लेकर बड़ी चौराहे की ओर बसे खाती मोहल्ले में एक से लेकर ढाई फीट तक पानी भर गया था। इसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था।
कई लोग कमर-कमर पानी से निकलकर अपने खलियान में बंधे गाय और भैंस का दूध निकाल कर लाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी घुसने का मुख्य कारण यह है कि जंगल की ओर का पानी गांव में आता है और एक नाले से होकर निकल जाता है, लेकिन सड़क किनारे कुछ लाेगाें द्वारा बनाए गए मकानों में अतिक्रमण कर लेने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। इसी के कारण पानी भरा रहता है। सेवा सहकारी संस्था के पास तो हमेशा ही दो से ढाई फीट पानी भरा रहता है। इसी पानी से होकर पूरे गांव के लोग आना-जाना करते हैं। पास के ट्रांसफाॅर्मर के आसपास भी करंट आता है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
0