People who visited Lakeview in Bhopal; Cruise will run soon, new market will also open | भोपाल में लोग लेक-व्यू घूमने पहुंचे, यहां जल्द ही क्रूज भी चलेगा; न्यू मार्केट भी खुला, चहल-पहल भी खूब बढ़ी

People who visited Lakeview in Bhopal; Cruise will run soon, new market will also open | भोपाल में लोग लेक-व्यू घूमने पहुंचे, यहां जल्द ही क्रूज भी चलेगा; न्यू मार्केट भी खुला, चहल-पहल भी खूब बढ़ी


भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के बोट क्लब में अभी बोट में क्षमता से आधे ही लोगों को बैठाया जा रहा है।

  • बच्चों और परिवार के साथ बोट की सवारी की, लड़के-लड़ियां भी मस्ती करते नजर आए
  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नाव में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे, सैनिटाइज भी किया जा रहा

भोपाल में आज लॉकडाउन की बंदिशें खत्म होने के बाद पहला संडे है। पहली बार रविवार को चहल-पहल देखने को मिल रही है। करीब साढ़े पांच महीने बाद शहर के सबसे खूबसूरत और पहचान लेक-व्यू पर वही रंगत नजर आई। परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे लोग बोटिंग का मजा लेते देखे गए। लड़के-लड़कियां भी मस्ती करते हुए सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहे। हालांकि, अभी क्रूज में बैठकर बड़े तालाब का नजारा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर, एक बार फिर रविवार को न्यू मार्केट खुल गया। दुकानें अपनी क्षमता से खुलीं। लोग भी खरीदारी करने पहुंचे। लोगों ने रविवार का लॉकडाउन हटने के निर्णय को सही ठहराया।

लेक-व्यू पर घोड़े की सवारी करती युवती।

लेक-व्यू पर घोड़े की सवारी करती युवती।

लेक-व्यू पर एक बार फिर लोग सेल्फी लेते नजर आए।

लेक-व्यू पर एक बार फिर लोग सेल्फी लेते नजर आए।

यह भी जान लें

  • लेक-व्यू में अभी बोट में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे हैं।
  • क्रूज को अभी शुरू नहीं किया गया है। उस पर काम चल रहा है।
  • बोट क्लब में एंट्री करने से पहले अपना नाम नंबर और शरीर का तापमान चेक करवाना जरूरी है।
  • वन विहार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर ढाई बजे से शाम 6 बजे तक खुल रहा।
  • बीच में करीब ढाई घंटे के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक बंद रखा जा रहा है।
  • लोगों को बाहर निकलने के पहले मास्क लगाना अनिवार्य है।
  • पुलिस भी जगह-जगह चेकिंग पाॅइंट लगाए हुए हैं।
बोट क्लब में एंट्री के पहले नाम लिखवाते लोग।

बोट क्लब में एंट्री के पहले नाम लिखवाते लोग।

वन विहार दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक और शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहता है। रविवार को इसी दौरान लेक-व्यू के रास्ते वन विहार पहुंचने वाले लोगों को यह बंद मिला।

वन विहार दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक और शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहता है। रविवार को इसी दौरान लेक-व्यू के रास्ते वन विहार पहुंचने वाले लोगों को यह बंद मिला।

न्यू मार्केट में एक बार फिर रविवार को दुकानें खुलने लगी हैं।

न्यू मार्केट में एक बार फिर रविवार को दुकानें खुलने लगी हैं।

रविवार का दिन होने के कारण लोग खरीदारी करने न्यू मार्केट पहुंचे।

रविवार का दिन होने के कारण लोग खरीदारी करने न्यू मार्केट पहुंचे।

अब एक बार फिर न्यू मार्केट रविवार को पूरी तरह खुल गया है, जबकि सोमवार को यह बंद रहेगा।

अब एक बार फिर न्यू मार्केट रविवार को पूरी तरह खुल गया है, जबकि सोमवार को यह बंद रहेगा।

0



Source link