जबलपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अज्ञात फोन आने के बाद प्रमोद ने की थी खुदकुशी
मेडिकल के कोविड वार्ड में शुक्रवार को 64 वर्षीय पूर्व अधिकारी प्रमोद सोनकर द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में अब एक नया मोड़ उस समय आ गया जब उनके बेटे मोहित सोनकर ने आरोप लगाया है कि उनके पिता का कोविड टेस्ट ही नहीं हुआ था। उसने ही 31 अगस्त की रात विक्टोरिया अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया था और वहाँ से उनके पिता को एक सितम्बर को मेडिकल के कोविड वार्ड भिजवा दिया गया था। उसने इस बात की जानकारी विक्टोरिया एवं मेडिकल अस्पताल में भी ली थी और उन्होंने बताया था कि प्रमोद सोनकर के नाम का सैम्पल का ही पता नहीं है। खुद प्रमोद सोनकर ने भी इस बात की पुष्टि अपने बेटे मोहित से की थी। इधर दूसरी तरफ मेडिकल डीन डॉ. प्रदीप कसार कहते है कि प्रमोद विस्टोरिया से रेफर होकर आए थे। उनकी जो रिपोर्ट विक्टोरिया से भेजी गई थी उसमें कोरोना पाॅजिटिव लिखा हुा था।
इधर दूसरी तरफ यह बात भी जाँच में सामने आ रही है कि किसी ने उनको फोन किया था कि उनके घर में डैथ हो गई है और उसके बाद ही वे विचलित हो गए। अब उनके बेटे ने इस बात की जानकारी सम्बंधितों को दे दी है तथा मोबाइल भी मेडिकल अधिकारियों को ले जाकर दिखाया है।
0