Vikram University administration fails again, website crashes, question papers could not be downloaded | विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन फिर फेल, वेबसाइट हुई क्रैश, प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो सके

Vikram University administration fails again, website crashes, question papers could not be downloaded | विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन फिर फेल, वेबसाइट हुई क्रैश, प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं हो सके


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Vikram University Administration Fails Again, Website Crashes, Question Papers Could Not Be Downloaded

उज्जैन19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्रम विवि।

  • वेबसाइट पर लोड बढ़ते ही शनिवार सुबह कुछ देर में ही वेबसाइट क्रैश हो गई

ओपन बुक प्रणाली के अंतर्गत शनिवार से शुरू हुई परीक्षाओं के पहले दिन ही विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। जिसके कारण दोपहर तक विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। परीक्षा से पहले वेबसाइट पर विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर कोई टेस्टिंग नहीं की गई। जिसका असर यह हुआ कि वेबसाइट पर लोड बढ़ते ही शनिवार सुबह कुछ देर में ही वेबसाइट क्रैश हो गई। ओपन बुक प्रणाली में शनिवार से बीबीए, बीसीए और बीकॉम अंतिम वर्ष के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अपलोड करना थे। सुबह 10.30 बजे यह प्रश्न पत्र अपलोड किए जाना थे लेकिन इसके पहले ही वेबसाइट पर कई विद्यार्थियों ने सर्चिंग शुरू कर दी थी। वेबसाइट पर जैसे ही लोड बढ़ा तो वेबसाइट क्रैश हो गई। वहीं स्टूडेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एसआईएस) के जरिए किए गए रजिस्ट्रेशन से जनरेट हुए लॉगिन आईडी पर भी विद्यार्थियों को केवल प्रश्न पत्रों की लिंक शेयर की गई। जिससे अधिकांश विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर ही पेपर डाउनलोड करने का प्रयास करते रहे। क्रैश होने के कारण वेबसाइट नहीं खुल सकी। उच्च शिक्षा मंत्री के गृहनगर के विवि में किस हद तक लापरवाही की, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्वविद्यालय ने कोई टेस्टिंग ही नहीं की। वेबसाइट का प्रभार विष्णु सक्सेना के पास है, जिनका नाम फैलोशिप कांड में भी सामने आया था। इधर विश्वविद्यालय की ओर से कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र शर्मा से जब इस लापरवाही को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने भी पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहाकि प्रश्न पत्र कॉलेजों को भी सॉफ्ट कॉपी में भेज दिए गए थे। टेक्निकल समस्या आई, जिसका समाधान कर दिया गया।

0



Source link