राजगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
व्यापारियों ने की बैठक।
- व्यापारियों ने की बैठक, सप्ताह में एक दिन शनिवार को रखेंगे टोटल लॉकडाउन
कोरोना की चेन तोड़ने जिले में प्रति रविवार को रहने वाला टोटल लॉकडाउन इस रविवार से खत्म कर दिया गया है, लेकिन अब व्यापारी खुद आगे आकर यह चाह रहे हैँ कि सप्ताह में एक दिन बंद रहे, ताकि कोरोना के संक्रमण को खत्म किया जा सके।
इसकी शुरुआात खुजनेर में पहले रविवार को ही हो गयी, जब रविवार को टोटल लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी यहां व्यापारियों ने आपसी सहमति से बाजार बंद रखा और साथ बैठक कर यह निर्णय भी लिया कि सप्ताह में एक दिन पूरा बाजार बंद रखा जाएगा।
इधर राजगढ़ में भी व्यापारी इसी मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम से मिलने की योजना बना रहे हैं। रविवार लॉक डाउन समाप्त किये जाने के निर्णय के बाद भी खुजनेर के व्यापारियों ने स्वनिर्णय से नगर बन्द रखा। कोविड की बढ़ती महामारी को शासन ही नही अपनी भी जिम्मेदारी मानते हुए व्यापारियों ने सावधानी को सुरक्षा माना है। साथ ही मेड़तवाल धर्मशाला में व्यापार महासंघ की बैठक रखी।
इसमें हुई चर्चा के बाद इसी सप्ताह में एक दिन शनिवार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने पर भी सहमति बनी। साथ ही बन्द हेतु सभी व्यापारिक संघ की एक ग्यारह सदस्यों की एक कमेटी बन्द के नियमों को निर्धारित करेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से केदार काका, ओमप्रकाश दाख, गोविंद गुप्ता, मनोज डांगरा, धर्मेंद्र बाहेती, शैलेन्द्र भंडारी, राजू माहेश्वरी, रिंकू साहू, कन्हैया भंडारी सहित सभी व्यापारिक संगठनों के व्यापारी मौजूद रहे।
0