- Hindi News
- Sports
- Javelin Throw World Records Johannes Vetter Near By Olympic Champion Jan Zelezny All Time Record News Updates
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जर्मनी के जेवेलियन थ्रोअर योहानेस वेटेर ने 2017 के लंदन में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। -फाइल फोटो
- तीन बार को ओलिंपिक चैम्पियन जन जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था
- जर्मनी के योहानेस वेटेर ने हमवतन थॉमस रोहलेर (93.90 मी.) को पीछे छोड़ दिया है
पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी के जेवेलियन थ्रोअर योहानेस वेटेर रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। उन्होंने पोलैंड के एक टूर्नामेंट में 97.76 मीटर भाला फेंका। ऐसा करने वाले वे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले चेकोस्लोवाकिया के जन जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर भाला फेंका था। 24 साल से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है। जेलेज्नी तीन बार को ओलिंपिक चैम्पियन भी रह चुके हैं।
खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके योहानेस ने 2017 के लंदन में हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। वे जेलेज्नी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन उन्होंने खुद का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से 4 मीटर ज्यादा गोल फेंका।
थॉमस रोहलेर को पीछे छोड़ा
इसी के साथ योहानेस ने हमवतन थॉमस रोहलेर को पीछे छोड़ दिया है। रोहलेर 2017 में 93.90 मीटर भाला फेंककर दूसरे एथलीट बने थे।
0