Madhya Pradesh Indore Train Update, IRCTC Train News; Indian Railways Starting To Operate Howrah Shipra Express Trains On September 13 | शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन 12 को, इंदौर-दिल्ली 13 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी, 10 सितंबर से शुरू होंगे रिजर्वेशन

Madhya Pradesh Indore Train Update, IRCTC Train News; Indian Railways Starting To Operate Howrah Shipra Express Trains On September 13 | शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन 12 को, इंदौर-दिल्ली 13 सितंबर को इंदौर से रवाना होगी, 10 सितंबर से शुरू होंगे रिजर्वेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Indore Train Update, IRCTC Train News; Indian Railways Starting To Operate Howrah Shipra Express Trains On September 13

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेलवे 80 नई ट्रेनों का संचालन देशभर में 12 सितंबर से कर रहा, इसमें इंदौर की भी दो ट्रेनें शामिल
  • इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली से रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन इंदौर आएगी

इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन शुरू होने के बाद रेलवे दो अौर ट्रेन इंदौर-दिल्ली अौर इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। शिप्रा एक्सप्रेस और इंदौर-दिल्ली ट्रेन 12 सितंबर से इंदौर से चलेगी। दोनों ट्रेनों के रिजर्वेशन रेलवे 10 सितंबर से शुरू करेगा। दरअसल, रेलवे 80 नई ट्रेनों का संचालन देशभर में 12 सितंबर से कर रहा है। इसमें इंदौर की दो ट्रेन शामिल हैं। रेलवे इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी आने वाले समय में करेगा। हालांकि मुंबई ट्रेन को लेकर रेलवे ने तारीख घोषित नहीं की है। इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस (नियमित)- 12 सितंबर से दिल्ली से ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी। अगले दिन ट्रेन सुबह 11.40 बजे इंदौर आएगी।- 13 सितंबर से इंदौर से ट्रेन शाम 4.35 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 6.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)- ट्रेन इंदौर से 12 सितंबर से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रवाना होगी।- ट्रेन हावड़ा से 14 सिंतबर से प्रति सोमवार, गुरुवार, शनिवार को रवाना होगी।

यह है शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से प्रति शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को चलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 सितंबर काे सोमवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से चलकर शुजालपुर, उज्जैन और देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन दाेनाें ओर से देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया जं, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जं, धनबाद जं, आसनसोल मेन, दुर्गापुर, बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 से प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 22 बजे चलकर नागदा उज्जैन, देवास होते हुए 11.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 13 सितंबर से प्रतिदिन इंदौर से 16.35 बजे चलकर देवास, उज्जैन और नागदा होते हुए दूसरे दिन सुबह 06.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन दाेनाें ओर से उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना जं, भरतपुर, मथुरा जं और निज़ामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी। इसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

0



Source link